Tarot Card Weekly Rashifal: मेष को दिक्कत तो तुला राशि वालों को सफलता, आपकी राशि क्या कहती है जानें टैरो साप्ताहिक राशिफल
Tarot Card Weekly Rashifal: 8 जुलाई से नया सप्ताह शुरु हो रहा है है, टैरो कार्ड रीडर से जानें नए सप्ताह का अपना लकी कलर और लकी डे और नए वीक को सफलता पाने के लिए इसे फॉलो करें.
![Tarot Card Weekly Rashifal: मेष को दिक्कत तो तुला राशि वालों को सफलता, आपकी राशि क्या कहती है जानें टैरो साप्ताहिक राशिफल Tarot Card Weekly Rashifal Readings Predictions for july 8 to 14 2024 all zodiac signs lucky color and day Tarot Card Weekly Rashifal: मेष को दिक्कत तो तुला राशि वालों को सफलता, आपकी राशि क्या कहती है जानें टैरो साप्ताहिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/b1f3492539ac2edc704dd895db9bf1371720074686938660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekly Tarot Card, 8- 14 July 2024: जल्द ही जुलाई का दूसरा सप्ताह शुरु होने वाला है. नए वीक में शुभ परिणाम पाने के लिए लकी कलर, टिप ऑफ़ द वीक, लकी नंबर और लकी डे फॉलो करना ना भूलें. जानें टैरो कार्ड रीडर पलक बर्मन मेहरा से नया सप्ताह का वीकली राशिफल. (Saptahik Rashifal)-
मेष (March21-April19)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ऑरेंज , लकी नंबर है 6, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- अपने रिलेशनशिप पर ध्यान दें, पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाएं.
वृषभ (April20-May20)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है येलो , लकी नंबर है 1, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- पौधों में पानी दें, नेचर के क्लोज़ रहें.
मिथुन (May21-June20)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है रैड , लकी नंबर है 3, लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- शिव जी को जल चढ़ाएं, लीडरशिप क्वालिटी एन्हांस होगी.
कर्क (June21-July22)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू , लकी नंबर है 7 , लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- खुद पर भरोसा रखते हुए आगे बढ़ें, सफलता मिलेगी.
सिंह (July23-August22)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्राउन , लकी नंबर है 4, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- ऑथोरिटेटिव होकर निर्णय लेने की आवश्यकता है, पूरी ईमानदारी से काम करें.
कन्या (August23-September22)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पिंक , लकी नंबर है 9, लकी डे है गुरुवार और टिप ऑफ द वीक- दान पुण्य करने से रुके हुए काम पूरे होंगे.
तुला (September23-October22)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ग्रीन , लकी नंबर है 5 , लकी डे है शनिवार और टिप ऑफ द वीक- चिड़िया को दाना दें, घर पे नया प्लांट लगाएं.
वृश्चिक (October23-November21)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पर्पल , लकी नंबर है 7, लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- ओवरथिंकिंग से बचें, किसी को जज ना करें.
धनु (November22-December21)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है व्हाइट , लकी नंबर है 1, लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट दें, लक एन्हांस होगा.
मकर (December22-January19)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है मरून , लकी नंबर है 2, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- मैडिटेशन अवश्य करें. धन लाभ के योग बन रहे हैं.
कुंभ (January20-February18)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ग्रे , लकी नंबर है 6 , लकी डे है रविवार और टिप ऑफ द वीक- किसी ज़रूरतमंद की मदद करें.
मीन (February19-March20)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ऑरेंज, लकी नंबर है 3, लकी डे है गुरुवार और टिप ऑफ द वीक- गुरुवार को पानी में शहद डालकर पिएं, सफलता मिलेगी.
Jagannath Rath Yatra 2024: कौन है बिमला देवी ? जिन्हें भोग लगने के बाद ही प्रसाद खाते हैं जगन्नाथ जी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)