Vrishabh Rashifal August 2024: वृषभ राशि वालों के लिए अगस्त 2024 का महीना सामान्यत: अच्छा ही रहेगा. लेकिन ग्रहों की स्थिति प्रेम, वैवाहिक और शिक्षा क्षेत्र में कुछ परेशानी आ रह सकती है. धन का खर्च अधिक होगा और इससे आर्थिक स्थिति थोड़ी उथल-पुथल रहेगी.


आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं वृषभ राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त (August 2024) का महीना.


वृषभ राशि अगस्त 2024 मासिक राशिफल (Taurus August 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): महीने की शुरुआत से 21 अगस्त चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बिजनेस को लेकर पूंजी निवेश करना पड़ेगा और कुछ खर्चे भी बढ़ेंगे. लेकिन यह आपके बिजनेस की बढ़ोतरी और बेहतरी के लिए ही होंगे इसलिए आवश्यक रूप से आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है.


16 अगस्त से सूर्य चतुर्थ भाव सिंह राशि में रहेंगे जिससे सरकारी क्षेत्र से भी बिजनेस में अच्छा काम मिल सकता है. 15 अगस्त तक द्वितीय भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो अगस्त मंथ आपके लिए उथल-पुथल से भरा रहने वाला है. इस महीने आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान देना होगा.


25 अगस्त तक मंगल-गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस में किए गए आपके प्रयास लगातार जारी रहेंगे और आपके पास धन आने लगेगा. महीने की शुरुआत से 25 अगस्त तक आपकी राशि में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा जिससे आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दैनिक आमदनी में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है कि इस प्रकार आपके प्रयासों से आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): दशम भाव में शनि शश योग बनाकर विराजित रहेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी आपके साथ रहेंगे और आपकी मदद करेंगे. 15 अगस्त तक सूर्य का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपको कार्यक्षेत्र में मेहनत करते हुए भी कुछ विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको सावधानी रखनी अपेक्षित होगी.


महीने की शुरुआत से 25 अगस्त तक आपकी राशि में मंगल-गुरु परिजात योग बनाएंगे जिससे आपकी वर्किंग और मैनेजिरीयल स्किल्स आपको एक अच्छा टीम लीडर बना सकती है.


16 अगस्त से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अपने काम को और बढ़िया करने और डेडिकेटेड रहने से आपके प्रमोशन के चांसेज बढ़ सकेंगे. वर्कप्लेस पर आप दूसरों से अपेक्षा करने कि बजाय अपने काम को खुद करना और बेहतर करना ही सही समझेंगे.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): दाम्पत्य जीवन में महीने की शुरुआत से 21 अगस्त तक चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग बनने से आप एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करेंगे. इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी.


गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से होने से बीच-बीच में आपकी परीक्षा लेते रहेंगे फिर भी आपका रिश्ता सहज भाव से चलता रहेगा. 16 अगस्त को सूर्य चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे यह समय आपके प्रियतम के लिए बहुत अनुकूल रहेगा.


यदि वे किसी बड़ी नौकरी की तलाश में हैं या कोई सरकारी सेवा के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में बैठ रहे हैं तो बड़ी सफलता मिल सकती है. 26 अगस्त से मंगल का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अहम का टकराव भी संभव है. लेकिन आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं, इसलिए प्रेम पूर्वक व्यवहार करें और अपने प्रियतम को बराबर सम्मान दें.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स अपने परीक्षा में उम्मीद से बेहतर करेंगे. महीने की शुरुआत से 25 अगस्त तक आपकी राशि में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा, जिससे कॉम्पिटिटिव और कॉमन एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी.


24 अगस्त से पंचम भाव में शुक्र-केतु की युति रहेगी जिससे कुछ लोगों की पढ़ाई के लिहाज से मंथ आपके लिए कुछ जोखिम भरा होगा. इसलिए आप पूरी जांच परख करते रहें और करवाते रहें.


26 अगस्त से मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से जिससे मीडिया, मेडिकल, मार्केटिंग, फोर्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एजुकेशन स्ट्रीम स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए ये महीना लक्ष्य की ओर ले जाने वाला मंथ साबित होगा.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): महीने की शुरुआत से 21 अगस्त तक चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएंगे. लेकिन 25 अगस्त तक मंगल का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष होने के कारण बीच-बीच में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं.


गुरु का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ट्रेवलिंग करते समय सेहत को लेकर सतर्क रहें. 24 अगस्त से शुक्र का षष्ठ भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे आपको स्वयं के प्रति लापरवाह बनाएगा. आपका लापरवाही भरा यह रवैया जीवन में आपके स्वास्थ्य कष्टों का बड़ा कारण बन सकता है.


वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi 2024 Upay)


04 अगस्त हरियाली अमावस्या पर- घर के मुख्य द्वार पर केले के पत्ते बांधें और लक्ष्मी जी की पूजा करें. ऊँ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें.
19 अगस्त रक्षाबंधन पर- भगवान शिव जी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और उसके बाद राखी अर्पित करें. भाई को सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधें.


ये भी पढ़ें: August Vrat Tyohar 2024: अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरियाली तीज कब ? इस माह के व्रत-त्योहार जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.