Taurus Monthly Horoscope: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल का दूसरा महीना फरवरी है. जनवरी का महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाला महीना उनके लिए क्या खास लेकर आया है. आइए जानते है वृषभ राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा.
बिजनेस एंड वेल्थ
- 01 से 19 फरवरी तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे अपनी बेस्ट बिजनस स्किल्स और नॉलेज के बेसिस पर इस महीने में आप, आपकी जीत पक्की कर सकते हैं.
- शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पिछले महीने की तुलना में इस महीने किए जाने वाला इन्वेस्टमेंट, फ्यूचर में ज्यादा बेनिफिशियल रहेगा.
- 20 फरवरी से बुध का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट वगैरह में रूचि लेना बेहतर रह सकता है.
- 05 फरवरी से मंगल नवम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे रूल्स और रेगुलेशन के रास्ते से लाइफ की हरेक स्ट्रीम में चलना सबसे बढ़िया रहता है.
जॉब एंड प्रॉफेशन
दशम भाव में शश योग रहेगा जिससे अपनी क्वालिफिकेशन और कोशिश के बूते पर इस महीने में आपको बढ़िया प्राइवेट पैकेज मिलेगा.
13 फरवरी से सूर्य का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे गवर्नमेंट जॉब मिलने के भी इस महीने योग हैं.
गुरू की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपको वर्कप्लेस पर कोई बड़ी रेस्पॉन्सिबिलिटी सौंपी जा सकती है.
05 फरवरी से मंगल-शनि का 2-12 का सम्बध रहने से आपके बॉस में आपके काम से खुश ना हों, इसके लिए कुछ कुत्सित कर्म आपकी पीठ के पीछे हो सकते हैं, आप तो दोस्त, बस अपने काम में लगे रहिए.
फैमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- गुरू का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष व 10 फरवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहने से फैमिली में किसी रिश्ते में इम्बैलेन्स और ईगो की दूरी ला सकता है, जरा संभल कर.
- शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस माह आपकी लव लाइफ में बचा खुचा डिस्टर्बेंस भी लगभग पूरी तरह से खत्म हो सकता है.
- 11 फरवरी से शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहने से लाइफ पार्टनर के साथ आपका सामंजस्य ज्यादा स्ट्रॉंग होगा.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- 01 से 19 फरवरी तक बुध का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहने से लाइब्रेरी, कॉचिंग, ट्यूशन और यू-ट्यूब एजुकेशनल विडियोज स्टूडेंट्स को स्टेडी में आगे रखेंगे.
- गुरू-केतु का षडाष्टक दोष रहने से बेस्ट रिजल्ट्स के लिए स्टूडेंट्स अपने सीनीयर्स के एक्सपिरियंस शेयर करते पाए जाएंगे नहीं नुकसान भी हो सकता है.
- शनि की तीसरी दृष्टि गुरू पर होने से पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के लिए हॉबी रिलेटेड क्लासेज, पब्लिक स्पीकिंग क्लासेज या दूसरे ऑप्शन्स का सहारा लेंगे तो हित ही होगा.
हेल्थ एंड ट्रेवल
- गुरू की सातवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व अष्टम भाव पर होने से फैमिली और फ्रैंड्स के साथ प्रकृति की गोद में सैर पर जाने के योग बन रहे हैं.
- 11 फरवरी से शुक्र का शनि से 2-12 का सम्बध रहने से इस महीने माइग्रेन, सिरदर्द या मतली वगैरह की शिकायत रह सकती है आप तुरंत डॉक्टर से मिलें.
उपाय-
09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल और सफेद तिल मिलाकर स्नान करें. ऐसा करने से कानूनी विवादों से छुटकारा प्राप्त होगा. साथ ही आपको ऐसा करने से व्यापार में भी लाभ की प्राप्ति होगी. 10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- कालरात्रि की उपासना करते हुए क्लीं ऊँ ऐं श्री कालिकायै नमः मंत्र की एक माला का जाप करे साथ ही देवी कवच का पाठ करना आपके लिए लाभदायक रहेगा. मां अंधकार में भक्तों का मार्गदर्शन और प्राकृतिक प्रकोपों का शमन करती है. 14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- माता सरस्वती का पूजन सफेद चंदन अर्पित कर ऊँ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः मंत्र का 108 बार जाप करें और कन्याओं को खीर खिलाएं. इससे पढ़ाई में बाधा दूर होगी.