Vrishabh Rashifal March 2025: वृषभ राशि वालों के लिए मार्च 2025 का महीना बढ़िया ही रहेगा. व्यापारियों को थोड़ा कम लाभ होगा, लेकिन बचत अच्छी रहेगी. प्रेमी और पारिवारिक जीवन के लिए भी महीना उत्तम है. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं वृषभ राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च (March 2025) का महीना.

वृषभ राशि फरवरी 2025 मासिक राशिफल (Taurus March 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • सप्तम भाव के स्वामी मंगल द्वितीय भाव में रहते सप्तम भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे, जिससे फुटवियर, पार्टी ऑर्गेनाइजर, वॉल पेपर, कार वॉश एंड रिसेलिंग, ऑनलाइन टीचिंग बिजनेसमैनके लिए आमदनी की दृष्टिकोण से थोड़ा सा कमजोर लेकिन बचत की दृष्टिकोण से अच्छा बना रहेगा.
  • 28 मार्च तक शनि दशम भाव में रहते दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पार्टनरशिप बिजनेस में यदि बेहतर रिस्पॉन्स न मिले तो भी विरोध या बगावत करने की बजाय उसको प्रसन्न करने की आवश्यकता रहेगी, लगातार सम्मान करते रहने की आवश्यकता रहेगी, तभी जाकर आप अपने बिजनेस को संभाल पाएंगे. अन्यथा वह व्यक्ति अपना सपोर्ट वापस ले सकता है और बदले में आपका नुकसान पहुंचा सकता है.
  • बिजनेस के कारक बुध एकादश भाव में शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बना रहे हैं, जिससे कंसलटेंशी सर्विस, पेट फूड स्टोर, इंटीरीयर डिजाइनिंग, ज्वेलरी, कार्ड प्रिंटिंग, फैशन, लेबर डिलरशिप बिजनेसमैन को अपने पैरेंट्स से समय-समय पर उनके अनुभव को बिजनेस मे लागू करें. साथ ही बिजनेस को मैनटेन भी करते रहें.
  • गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिसके फलस्वरूप बिजनस में लाभ मिलता रहेगा.
  • 14 मार्च से एकादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष होने के कारण लाभ का ग्राफ बढ़ेगा. मतलब बचत के लिए भले ही थोड़ा सा कमजोर रहे लेकिन आमदनी के दृष्टिकोण से अच्छा बना रहेगा.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • षष्ठ भाव के स्वामी शुक्र एकादश भाव में बुध के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाएंगे, जिससे नौकरी में प्रमोशन के रास्ते अपेक्षाकृत और अच्छे हो सकेंगे.
  • 28 मार्च तक दशम भाव में शनि स्वगृही होकर शश योग बनाएंगे, जिससे नौकरी (Job) में मिले-जुले परिणाम देंगे.
  • एकादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों (Employed Person) को इन दोनों ग्रहों के अनुसार आर्थिक मामले में मिला-जुला रहेगा.
  • मंगल द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएगे जिससे सीनियर (Senior) आपके कामों में कमियां निकालने के बावजूद भी आंतरिक रूप से आपकी कार्यशैली से प्रभावित व प्रसन्न भी रह सकते हैं.
  • 14 मार्च से एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे यहां से भी नौकरी में अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं मजबूत होगी.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • एकादश भाव में विराजित शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देना चाहेगा, आप प्रेम जीवन (Love Life) का अच्छा आनंद ले सकेंगे. पुरानी परेशानियों की दूर होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे और नए सिरे से संबंधों के मजबूत होने के योग भी बन रहे हैं.
  • आपकी राशि में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जो विवाह के योग बनाने में मदद करेंगे साथ ही उनकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है.
  • गुरु–शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे विशेषकर कोई सकारात्मक राह खुल सकती है जो आपके लिए अधिक मददगार हो पाएगा.
  • 14 मार्च से एकादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे कुछ पारिवारिक सदस्यों के बीच अनबन देखने को मिल सकती है. इस अनबन या मनमुटाव के पीछे किसी सदस्य की बेवजह की जिद, कारण बन सकती है. ऐसे में तार्किक बात करें, व्यर्थ की जिद और विवाद से बचें, तो परिणाम बेहतर रहेंगे.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • पंचम भाव के स्वामी बुध एकादश भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे, जिससे SSC CHSL, CGL, JE, MTS, CPO, NDA, CDS, IBPS PO, Clerk, SBI PO परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों (Competitors) को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
  • आपकी राशि में विराजित गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से धर्म व आध्यात्म से जुड़ी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा.
  • 14 मार्च से एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे उच्चा शिक्षा प्राप्त करने वाले शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर सकेंगे.
  • द्वितीय भाव में विराजित मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से BA, LLB, Travel & Tourism Courses, Environmental Science, Fashion Technology, Hotel Management Students Positive Energy के लेवल को और बढ़ा सकते हैं, घर परिवार के लोग भी आपको पढ़ाई लिखाई के मामले में प्रोत्साहित करेंगे.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

  • षष्ठ भाव के स्वामी शुक्र एकादश भाव में रहते षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बनाएगे जिससे समय पुराने रोगों को दूर करने और आपको स्वस्थ रखने में मददगार बनेगा.
  • 14 मार्च से एकादश भाव में सूर्य- राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे सेहत के चलते आपकी यात्रा हो सकती है.
  • स्वास्थ्य समस्याएं दूर नहीं होंगी क्योंकि 29 मार्च से शनि एकादश भाव में राहु के साथ श्रापित दोष बनाएगे जिससे हृदय या सीने के आसपास की तकलीफों को बढ़ाने का काम कर सकती है.

वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi 2025 Upay)

13 मार्च होली पर सफेद चंदन होलिका के तीन फेरे लेकर डालें. अगले दिन ब्रह्ममुर्हृत्त होलिका दहन की 11 चुटकी राख, चांदी का एक सिक्का एक सफेद कपड़े में बांध लें. इस पोटली को अलमिरा में जहां जरूरी कागजात और धन रखते है वहां रख दें. कारोबार में आ रही समस्याओं का निवारण होगा.
30 मार्च चैत्र नवरात्रा पर महागौरी स्वरूप की उपासना करें और ललिता सहस्त्र नाम का पाठ करे व "ॐ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते" ।। मंत्र की एक माला जप करें.

 ये भी पढ़ें: Gemini Monthly Horoscope March 2025: मिथुन राशि वाले सोच-समझकर लें नौकरी से जुड़े फैसले, पढ़ें मार्च मासिक राशिफल