वृष राशिफल: 02 अगस्त को वृष राशि में चंद्रमा का गोचर, बन रहा है ग्रहण योग, जानें राशिफल
Grahan Yog: सावन सोमवार (Sawan Somwar 2021) 02 अगस्त 2021 को वृष राशि (Taurus Horoscope) में ग्रहण योग बन रहा है. जानते हैं आज का वृषभ राशिफल (Vrishabha Rashifal).
![वृष राशिफल: 02 अगस्त को वृष राशि में चंद्रमा का गोचर, बन रहा है ग्रहण योग, जानें राशिफल Taurus Horoscope Moon Transit In Taurus On Sawan Somwar August 02 Eclipse Yoga Is Being Formed Know Vrishabha Rashifal वृष राशिफल: 02 अगस्त को वृष राशि में चंद्रमा का गोचर, बन रहा है ग्रहण योग, जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/2354231b4db90fc82ce9284e5e7c3fb1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandrma Grahan Yog: वृष राशि में 02 अगस्त 2021 को ग्रहण योग बन रहा है. वर्तमान समय में राहु वृष राशि में गोचर कर रहा है. चंद्रमा के राशि परिवर्तन से वृषभ योग में ग्रहण योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को अशुभ योग बताया गया है. इसलिए वृष राशि वालों को आज सावधान रहने की जरूरत है.
सावन सोमवार है आज (Sawan Somwar 2021)
सावन का महीना चल रहा है. पंचांग के अनुसार 02 अगस्त 2021 को सोमवार का दिन है. सावन में सोमवार की पूजा को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. इस दिन सावन का दूसरा सोमवार है. सावन सोमवार में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसी दिन वृष राशि में ग्रहण योग का निर्माण हो रहा है.
ग्रहण योग (Grahan Yog In Your Kundali)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा जब राहु के संपर्क में आता है तो ग्रहण योग बनता है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण योग को खतरनाक योग माना गया है. वृष राशि में राहु विराजमान है. 02 अगस्त को चंद्रमा वृष राशि में प्रवेश करेगा. चंद्र और राहु की युति बनने से वृष राशि में ग्रहण योग का निर्माण होगा. ग्रहण योग जब बनता है तो कार्य में बाधा, रोग, दुर्घटना और मानसिक तनाव की संभावना बनती है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. राहु को पाप ग्रह माना गया है. राहु जब चंद्रमा पर ग्रहण लगाता है तो, चंद्रमा पीड़ित हो जाता है, जिस कारण चंद्रमा अपना शुभ फल प्रदान नहीं कर पाता है. इस दिन धन आदि के मामले में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
वृष राशिफल (Taurus Horoscope)
वृष राशि में ग्रहण योग का निर्माण हो रहा है. इसलिए इसका सबसे अधिक प्रभाव वृष राशि वालों पर ही देखने को मिलेग. आज के दिन वृष राशि वालों को वाद विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करना चाहिए. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. इसके साथ ही सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए. सेहत के मामले में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
उपाय (Astrological Remedies)
02 अगस्त 2021 को सावन का सोमवार है. ग्रहण योग की अशुभता को दूर करने के लिए आज भगवान शिव की पूजा करें. भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव मंत्रों का जाप करें.
Sawan Somwar 2021: 02 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवार, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)