Taurus Monthly Career Horoscope 2023: वृषभ राशि वालों के लिए पांचवें हाउस और10 वें हाउस और इनके हाउस के स्वामी की पोजिशन से आपके जॉब स्टेट्स और नई राहों को देखा जाता है. पांचवें हाउस में 18 अक्टूबर से सूर्य-मंगल पराक्रम योग और 19 अक्टूबर से सूर्य-बुध का बुधादित्य राजयोग बन रहा है. पांचवें हाउस में मलेफिक प्लेनेट अच्छे माने जाते है. आप पूरे जोश और मनोयोग से अपनी जॉब और ड्यूटी को निभाएंगे. बेरोजगार लोगों इस महीने नई नौकरी मिल सकती है. पुरानी कम्पनी से हाई सैलेरी जॉब की तरफ जानें का फैसला सहीं साबित होगा. 


आपकी सैलेरी इंक्रीमेन्ट और प्रमोशन के साथ वर्क स्टेट्स और जिम्मेदारी भी बढ़ेगी. ट्रांसफर के चलते घर बदलने के लिए पैकर्स और मूवर्स की मदद ले सकते है, घर की याद के चलते नए जगह पर काम में फोकस करने में  दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


आपकी कुंडली के 10वें हाउस में शनि मूल त्रिकोण राशि में अच्छी स्थिति में शश योग बना रहे हैं.आपको गवर्नमेंट सेक्टर में विशेष रूप से ज्यूडिशियल फील्ड में हाई स्टेट्स जॉब मिल सकती है. आपको बिना हिम्मत हारे स्मार्ट स्टडी करते रहना चाहिए. आपका वर्क हाउस के स्वामी और स्टेट्स बढ़ेगा लेकिन जॉब में न्यू अचीवमेंट और तरक्की से सोशल गेम्स में पॉजिटिव बदलाव नजर आएगा.  कमीशन के फील्ड में करियर बनाने के लिए शनि आपको बड़ा मौका प्रदान कर सकते है.


आई.टी. प्रोफेशनस कॉरर्पोरेट से परेशान होकर जॉब छोड़ने का फैसला ले सकते है स्टार्टअप का आईडिया जॉब छोड़ने को प्रेरित कर सकता है. थोड़ा रूक कर फैसला लेना चाहिए ऑफिस के लोगों की लाईफ स्टाइल और सैलेरी से अपने आप की तुलना करने की जगह आपको अपने टार्गेट और पर्सनल ग्रोथ और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करना चाहिए. अपने वर्क में टेक्नोलॉजी की मदद लेकर स्मार्ट तरीके से टाईम पर कम्पलीट कर पाएंगे ऑफिस पॉलिटिक्स नामक बीमारी से बचना ही इसका उपाय है. 


सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग और पब्लिक रिलेशन और मार्केटिंग के साथ-साथ कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग और कंसल्टेंसी फील्ड में आपको न्यू जॉब तलाशनी चाहिए सैलेरी के साथ आपको ग्रोथ और एक्सपेरिमेंट दोनों का लाभ मिले.


Pitru Paksha 2023: कैसे पता करें कि घर में पितृ दोष है ? उपाय नहीं किया तो 7 पीढ़ियां तक झेलना पड़ेगा दंश


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.