Taurus Monthly Horoscope,December Monthly Horoscope 2022: वृष राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (december 2022 rashifal) .
आर्थिक राशिफल
- 2,3,11,12,13,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस में लाभ मिलता दिख रहा है. नए काम हाथ में ले सकते हैं.
- 16 से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस करने वालों के लिए दिसम्बर महीना नई सौगात लेकर आएगा.
- मंगल की सातवीं व गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से नया कार्य आरंभ कर सकते हैं या अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कहीं से फंडिंग प्राप्त कर सकते हैं. बस प्रयास ना छोडे़.
- 05 से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे महीने के मध्य में बिजनेस से जुड़े किसी बदलाव का संकेत प्राप्त हो रहे है आपके प्रयास एवं योजना, महत्वपूर्ण को समय से पूर्व ही पूरा करवा देगी.
जॉब और करियर
- 16 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप अपने हुनर का लोहा मनवाने में सफल रहेंगे.
- 9,10,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब करने वालों के लिए कुछ नया करने का मौका मिल सकता है.जो उम्मीद से बेहतर परिणाम देगा.
- केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से महीने के मध्य में करियर से जुडा कोई गोल्डन चांस मिल सकता है. जिसमें धन लाभ भी दोगुना होगा.
- 11,12,13,16,17,18 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बॉस् के साथ गलतफहमी हो सकती है जिन्हें समय रहते हुए सुलझाने की जरूरत है वरना इसकी वजह से वर्कस्पेस पर कुछ दिक्क्त आ सकती है.
लव लाइफ
- 05 से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे फैमली में शांति बनी रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा.
- 2,3,11,12,13,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अगर आप सिंगल है तो पार्टनर की तलाश सोशल मीडिया के माध्यम से खत्म होगी.
- मंगल की सातवीं व गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से दांपत्य जीवन में आपका पार्टनर आपको सपोर्ट करेगा, चाहे वो भावनात्मक हो या आर्थिक.
शिक्षा राशिफल
- 7,8,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे विद्यार्थियों के लिए दिसम्बर नए मौके लेकर आएगा.
- गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से लर्नर की लर्निंग क्षमता में इजाफा होगा.
- 16 से 27 दिसम्बर तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अगर आप कलात्मक फील्ड से जुडे हैं तो जल्द ही नए अवसर प्राप्त होगें..
हेल्थ राशिफल
- 2,3,7,8,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष व 19,20 दिसम्बर को षष्ठ भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे दिसम्बर माह की शुरूआत में स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड सकता है.
- महीने की शुरूआत से 15 दिसम्बर तक अष्टम भाव से पाप कर्तरी दोष रहेगा जिससे ट्रैवल करते समय सावधानी जरूर रखें.
उपाय
- 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- किसी भी काम में लाभ सुनिश्चित करने के लिये घर में लोबान से धूप करें और ऊँ हृषिकेषाय नमः तथा ऊँ श्रीधराय नमः मंत्र का एक-एक बार जाप करें.
- 16 दिसम्बर मलमास पर- आर्थिक तरक्की के साथ अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिये रविवार को छोड़कर बाकी प्रत्येक दिन रोज सुबह स्नान के बाद तुलसी के पौधे में जल डालना चाहिए और शाम के समय घी का दीपक जलाना चाहिए.
- 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- आज अगर किसी नये काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उसे शुरू करने से पहले गाय को गेहूं के आटे से बनी रोटी पर गुड़ रखकर खिलाएं. आपके काम की शुरुआत अच्छी होगी और साथ ही उसकी तरक्की भी सुनिश्चित होगी.
- 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- आज दिन ढलने से पहले अपनी क्षमता के अनुसार सात प्रकार का अनाज दान करें. कोशिश करें कि घर का मुखिया पक्षियों को अपने हाथ से यह दाना डालें.
Marriage: गुरु मार्गी होकर बना रहे हैं विवाह का योग, यदि आ रही है परेशानी तो करे लें ये उपाय