Taurus Monthly Horoscope : इस माह आपको पिछले कार्य का लाभ अब मिलने जा रहा है. इस समय राज्य पक्ष से बनने वाले काम बनेंगे. सकारात्मक ग्रह धर्म कर्म में रुचि बढ़ाएगें और आप अनुष्ठानों पर या तीर्थाटन पर या धार्मिक पुस्तकों पर कुछ खर्च भी आकर्षित नजर आएंगे. वृष राशि वालों को सुख-सुविधाओं के लिए कर्ज लेना भारी पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर स्वयं को अपडेट करने के लिए गुरु व वरिष्ठों के आस-पास रहना चाहिए, उनसे मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कार्य पूर्ण होंगे इस बार संदेह नहीं है. वर्तमान में चल रही ग्रहों की स्थिति संकित विचारधारा को अपनाने में मजबूर कर सकती है, ऐसे में सभी को अपना मित्र बनाना चाहिए. अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. यदि जाने अनजाने किसी का दिल दुखाया हो तो उनसे बातचीत कर रिश्तों को मजबूत करें ऐसा करने से आपके दिल का बोझ भी कम होगा.
आर्थिक एवं करियर- मार्च में नौकरी संबंधी विवाद शांत होने की उम्मीद है. नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न रहेंगे तथा आपकी राय मानी जायेगी. महत्वपूर्ण स्थिति को मजबूत करने के लिए मार्च का अंतिम सप्ताह उत्तम रहेगा. ऑफिशियल कार्यों की जिम्मेदारी के लेकर लापरवाही करना यह माह ठीक नहीं, कार्य के प्रति सजग होकर रहना चाहिए. जो भी कार्य करें उसे पहले से ही प्लान करना होगा. एक बात का ध्यान रहें कि कार्यों को पूरा करने में आलस्य बिल्कुल न करें. व्यापारियों को अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए व्यापार को भी बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. जो नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं या उसकी योजना तैयार कर रहे हैं, तो किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें. व्यापार को बढ़ाने के लिए यदि आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे थे, तो इस माह निवेश कर व्यापार को बढ़ाने पर जोर देना होगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में चेस्ट इन्फेक्शन जैसी दिक्कत हो सकती है, इसलिए अपना विशेष ध्यान रखें. मार्च माह में संतुलित आहार को महत्व देना होगा, बहुत गरिष्ठ और तला व चिकनाई युक्त भोजन आपको दिक्कत दे सकता है. होली की गुजिया व मिठाई को दूर से ही प्रणाम करना अच्छा रहेगा, क्योंकि इस बार भोजन में वसा की मात्रा भी कम रखनी है, हृदय स्वस्थ रहे इसके लिए इस माह कोलेस्ट्रॉल की जांच भी कराते रहें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की भारी सामान उठाने से बचें, क्योंकि ग्रहों की नकारात्मक स्थिति मांसपेशियों में खिंचाव व दर्द दे सकती है. पेट दर्द की समस्या हो सकती है, गरीष्ठ भोजन के सेवन से परहेज करें.अपनी दिनचर्या को अव्यवस्थित न होने दें. समय पर भोजन करें और समय पर ही सोए, क्योंकि अधिक तनाव व भागादौड़ स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं.
परिवार एवं समाज- इस माह पारिवारिक सदस्यों के साथ कुछ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है, लेकिन विवादों से बचना होगा.परिवार में स्थितियाँ सामान्य रहने वाली है, तो वहीं दांपत्य जीवन में भी खुशहाली रहेगी. सोशल नेटवर्क के माध्यम से बने नये संपर्कों से लाभ हो सकता है. बड़ों का सम्मान करें, खासकर युवा वर्ग उनसे बातों में कुतर्क न करें अन्यथा दंड का भागी होना पड़ सकता है. जनसंपर्क से जुड़े लोगों को एक्टिव रहना होगा. मां को यदि थायराइड की समस्या है तो उन्हें अपने खानपान व अपनी दिनचर्या को ठीक करने की सलाह दें.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम