Taurus Monthly Horoscope February 2023: वृषभ राशि वाले लोगों के लिए फरवरी 2023 का महीना ठीक-ठाक रहने वाला है. वृषभ राशि वाली कामकाजी महिलाएं अपने काम में कीर्तिमान रच सकती हैं. जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा फरवरी का महीना. (Taurus February 2023 Rashifal).


वृषभ व्यापार-धन (Taurus February Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • 1,2,3,24,25 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे न्यू स्टार्टअप में किया गया स्मॉल इन्वेस्टमेंट आपको बड़े अचीवमेंट की ओर ले जा सकेगा, इसमें कुछ संशय लग रहा है.

  •  07 से 26 फरवरी तक बुध के सम्बध से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे वर्किंग वुमेन काम में फोकस करते हुए कुछ नए कीर्तिमान रच सकती है.

  • 4,5,6,22,23 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस महीने में आपके व्यवसाय की गुणवत्ता में सुधार की पूरी संभावना है.


वृषभ राशि नौकरी और पेशा (Taurus February Rashifal 2023 Job & Profession)



  • इस पूरे महीने दशम भाव में शनि शश योग बनाएंगे, जिससे ऑफिस में सबसे ज्यादा काम में डूबे किसी सहकर्मी से आपके काम की तुलना की जा सकती है.

  •  1,2,3,11,12,13 फरवरी को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे जॉब में आपका बढ़िया काम और परिश्रम भी हो सकता है. आपको मनचाही सफलता हासिल नहीं मिले तो भी हार माने बिना लगे रहिएगा, आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी.

  • केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से मल्टी लेवल मार्केटिंग का सहारा भी संभवत: इस माह आर्थिक स्थिति को नहीं बढ़ा पाएगी.


वृषभ राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Taurus February Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • 1,2,3,24,25 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे बच्चों के साथ किसी गलतफहमी के कारण आपको थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

  • 15 फरवरी से एकादश भाव में गुरू-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे फरवरी में आपकी लव लाइफ शांतिपूर्ण रह सकेगी. आपसी प्यार और वफा में भी बढ़ेगा.


वृषभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Taurus February  Rashifal 2023 Students & Learner)



  • गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से लंबे समय से परीक्षा के लिए इंतजार करना आपके नैतिकता को कम कर सकता है.

  • 18,19,26,27,28 फरवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम रहेगा, जिससे बढ़िया रिजल्ट्स की चाहत और सुनहरे भविष्य का सपना आपको कॉचिंग क्लास, ग्रुप डिस्कशन, लाइब्रेरी स्टडी, ऑनलाइन वैचारिक स्टडी वगैरह में बिजी रखेगा.


वृषभ राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus February Rashifal 2023 Health & Travel)


मंगल की आठवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से फरवरी माह में यात्रा को टाल दें तो ज्यादा नुकसान में नहीं रहेंगे.


11,12,13 फरवरी को षष्ठ भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे आलसीपन को आप इस महीने में हराने और कार्य के प्रति जागरुक होने का फैसला कर सकते हैं.


वृषभ राशि वालों के लिए उपाय


18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में जाकर जल में थोडा सा गंगाजल और कच्चा दूध मिलाकर अभिषेक करें. उसके बाद शिव जी को बिल्व पत्र अर्पित करें और फिर वहीं बैठकर भगवान शिव की स्तुति करें.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips: राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं रसोईघर के तवा-कढ़ाई, इन गलतियों से होने लगता है नाश




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.