Taurus Monthly Horoscope January 2023: नए साल 2023 में जनवरी का महीना वृषभ राशि वालों के लिए कामकाज यात्रा आदि को लेकर समय अनुकूल है. लेकिन परिवार के लोगों के साथ आपकी खुशियों के रंग में भंग पड़ने के योग हैं. लेकिन जीवनसाथ के साथ आपका अच्छा समय व्यतीत होगा. जानते हैं शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में 2023 में जनवरी का महीना वृषभ राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है. (Vrishabh January 2023 Rashifal).


वृषभ व्यापार-धन (Vrishabh Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • गुरू की नौंवी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने आपके बिजनेस से जुड़े कामकाज में स्थितियां उत्साहजनक बनी रहेंगी.

  • 18 जनवरी से बिजनेस के कारक बुध मार्गी होंगे, जिससे जनवरी में अपने बढ़िया संपर्क और बिजनेस की शाख इस माह आपके लिए लाभकारक रहेंगे.

  • 13 जनवरी तक सप्तम भाव से पापकर्तरी दोष रहेगा, जिससे किसी नए Start-up की योजना कुछ धुमिल रहे तो भी आप निराश ना रहें. आप नए और दूसरे व्यापार को शुरू करने की सोच रहे हैं, जबकि लोगों का पहला और एकमात्र काम भी रुक रूक कर चल रहा है.

  • मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जनवरी में विनिर्माण, मीडिया, निर्यात आयात धाराएं वालों का काम करने का उत्साह चरम पर रहेगा.  


वृषभ राशि नौकरी और पेशा (Vrishabh January Rashifal 2023 Job & Profession)



  • 5, 6, 7, 15, 16 जनवरी तक चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे जनवरी में आप तेज सोच और नपे-तुले नजरिए से काम की क्वालिटी को बेहतर बनाने में लगे रहेंगे.

  • 17 जनवरी से शनि दशम भाव में शश योग बनाएंगे, जिससे जनवरी में संभव है परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा साथ ही साथ कई मायनों में मार्केट, ऑफिस, कार्यक्षेत्र और फील्ड में जूनियर्स और सीनियर्स को भी जरूर इंप्रेस कर पाएंगे. 

  • 13 जनवरी तक सूर्य का दशम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा, जिससे नौकरी-पेशा में मिलने वाले लाभ के मौके हैं.  

  • केतु की पांचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जनवरी में आपकी पदोन्नति, वेतन वृद्धि या पदानुक्रम की उम्मीदें पूरी हो सकती है.


वृषभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Vrishabh January Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • गुरू की नौंवी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जनवरी में परिवार पर आपका पूरा प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में कामयाब रहेंगे.

  • 21 जनवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा, जिससे सकारात्मकता के चलते आपका वैवाहिक जीवन और अधिक मजबूत होगा.

  • 13 जनवरी तक सप्तम भाव से पापकर्तरी दोष रहेगा, जिससे महीने के लगभग हरेक वीकेंड में परिवार के साथ रंग में भंग पड़ने के संकेत मिल रहे हैं. 


वृषभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Vrishabh January Rashifal 2023 Students & Learner)



  • शिक्षाकारक गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से विद्यार्थी कोचिंग, सेल्फ स्टडी या ट्यूशन वगैरह में अपनी पूरी कोशिश के साथ पढ़ते नजर आएंगे.

  • 3, 4, 21, 22, 30, 31 जनवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे विद्यार्थी और शिक्षार्थी याद रखिए शानदार नतीजों के लिए तैयारी और रिवीजन उतनी ही जरूरी है जितना जीने के लिए सांस लेना जरूरी है.

  • 1, 2, 23, 24, 28, 29 जनवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे एकेडमिक लेवल वाले विद्यार्थियों को को लापरवाही छोड़कर, अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है.


वृषभ राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Vrishabh January Rashifal 2023 Health & Travel)



  • राहु की नौंवी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से छोटी फैमली ट्रिप पर जाकर आप परिवार को खुशी देना चाहेंगे, पर हो सकता है ये संभव नहीं हो. 

  • 5, 6, 7, 23, 24 जनवरी को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे फिट रहने के लिए आपको स्वस्थ आहार और स्वस्थ जीवन का नियम लागू करना पड़ेगा, यह आपके लिए मददगार बनेगा.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: इस मंत्र से मृत व्यक्ति भी हो सकता है जीवित, गरुड़ पुराण में है इस संजीवनी मंत्र का जिक्र


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.