Taurus March Horoscope 2023: वृषभ राशि वाले रहेंगे आत्मविश्वास से लबरेज, सिंगल लोग इस महीने हो सकते हैं डबल, जानें मासिक राशिफल
Taurus Monthly Horoscope 2023: वृषभ राशि वालों के लिए मार्च 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, आइये जानते हैं वृषभ का मासिक राशिफल.
Taurus Monthly Horoscope March 2023: वृषभ राशि वाले लोगों के लिए मार्च 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. बिजनेस कर रहे लोग इस माह अपने काम को अपनी मेहनत से ऊंचाईयों पर ले जाएंगे. वहीं बेरोजगार लोगों के काम के नए अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य संबंधी चल रही परेशानियों में भी सुधार होगा. जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Taurus March 2023 Rashifal).
वृषभ व्यापार-धन (Taurus March Rashifal 2023 Business & Wealth)
- 12 मार्च तक मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने लीगली अवेयर रहते हुए अपने बिजनेस रिलेटेड डॉक्यूमेंटेशन को अप टू डेट रखें.
- 14 मार्च तक बिजनेस के कारक बुध दशम भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे बिजनेस को मार्च में ऊंचाई तक पहुंचाने का प्रयास जमकर कर सकेंगे.
- शनि की दशवीं व गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मार्च महीने में नए स्टार्टअप में किसी पार्टनर का जुड़ना ठीक रह सकता है.
- 16 मार्च से बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे फैशन, मीडिया, मैनेजमेंट, कोरियोग्राफी, एनिमेशन रिलेटेड बिजनेस में औरों से कुछ बेहतर परफॉर्मेंस रह सकती है, पर मेहनत बहुत करनी होगी.
वृषभ राशि नौकरी और पेशा (Taurus March Rashifal 2023 Job & Profession)
- 14 मार्च तक दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे अपने काम में आपका इंटरेस्ट काम को समय से पहले पूरा करवाएगा.
- इस पूरे महीने दशम भाव में शश योग रहेगा, जिससे आपकी वर्क क्वालिटी का बढ़ना आपको और ज्यादा प्रोफेशनल बनाएगा, जोकि आपके सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा.
- केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से बेरोजगार लोग नया जॉब प्राप्त कर लेंगे जो उनके लिविंग स्टैंडर्ड को ऊपर उठाएगा.
- 13 मार्च से मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे अपने जॉब और प्रोफेशन में इस माह आप मेहनत और डैडीकेशन काम में दिखा सकेंगे.
वृषभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Taurus March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- 12 मार्च तक मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपकी किसी बात का नेगेटिव इंप्रेशन हो सकता है और यह परिवार को भी बिखराव की तरफ ले जा सकता है.
- 11 मार्च तक एकादश भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे लव पार्टनर पॉजिटिव फैसला लेकर सिंगल से डबल हो सकते हैं.
- गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से फैमिली मेंबर्स कई दिनों बाद साथ में कुछ खुशी भरा समय बिताएंगे.
वृषभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Taurus March Rashifal 2023 Students & Learner)
- 14 मार्च तक पंचम भाव के बुध दशम भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी के जरिए अच्छी रेंक पाने के लिए कांसेप्ट क्लियर करने में मेहनत-मशक्कत करते दिखेंगे.
- गुरु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से लर्नर्स कॉन्फिडेंस से पूरी तरह लबरेज रहेंगे और ये आपको सफलता के करीब लेकर जाएगा.
- 13 मार्च से मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से परीक्षा में मेहनत के मुताबिक अंक हासिल करने के लिए प्रतियोगी स्टूडेंट्स पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर पाएंगे.
वृषभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus March Rashifal 2023 Health & Travel)
- राहु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से महीने की शुरुआत में ही आपको स्वास्थ्य में सुधार के संकेत मिल सकते हैं. आप अपने टाइम टेबल को फॉलो करते रहिएगा.
- 13 मार्च से मंगल की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से यात्रा में आपकी सतर्कता जरूरी है वरना सारे काम बिगड़ सकते हैं.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय
06 मार्च होली पर- गुलाबी वस्त्र में 11 सुपारी और 5 कौड़ियां बांधें. इस वस्त्र पर चंदन का इत्र लगाएं और अपने ऊपर से 7 बार वार लें. अब इसे होली की अग्नि में डाल दें. रोजगार की सारी मुश्किलें दूर होंगी.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां सरस्वती की आराधना करें. साथ ही ‘ऊँ हृीं ऐं हृीं सरस्वत्यै नमः’ मंत्र की 21 माला जाप करें.
ये भी पढ़ें: Aries March Horoscope 2023: मेष राशि वालों के लव लाइफ में आएगी मजबूती, जानें मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.