Taurus Monthly Horoscope (01 से 30 अप्रैल): वृष राशि वालों को मन लगाकर लक्ष्य पर रहना होगा केंद्रित, नई-नई टेक्निक को सीख पाने में होंगे सफल
Taurus Monthly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए यह माह 01 अप्रैल 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृष राशि का मासिक राशिफल.
Taurus Monthly Horoscope: वृष राशि वालों को इस माह दूसरों के प्रति समर्पण की भावना रखनी है, यहां समर्पण भावना का अर्थ है लोगों के लिए काम करना मित्रों के लिए काम करना एक अच्छी बॉन्डिंग बनाना यह मेन लक्ष्य रहेगा. खूब मन लगाकर लक्ष्य पर केन्द्रित रहना होगा नई नई टेक्निक को सीख पाने में सफल होंगे. मानसिक तौर पर खुद को मजबूत रखें, छोटी-छोटी बातों पर हड़बड़ाने से चीजें केवल खराब ही होगी. मार्ग न दिख रहा होतो प्रतीक्षा करना ही एकमात्र उपाय होगा. छोटी कन्याओं का आशीर्वाद आपके लिए कारगर साबित होगा, ऐसे में नवरात्रि के उपलक्ष्य पर उनको कुछ गिफ्ट देना चाहिए.
आर्थिक एवं करियर- इस माह आपको टीम वर्क के साथ काम करने में बहुत आनंद आएगा और सफलता भी मिलेगी. यदि आप टीम के साथ यात्रा पर जा रहें हैं तो आपके लिए यह समय अच्छा रहेगा. गुप्त चीजों को खोज निकालने वाली एजेंसी में काम करने वालों को इस माह रेट डालने की प्लानिंग बनानी चाहिए, क्योंकि अच्छी सूचनाएं मिल सकती है, तो वहीं दूसरी ओर गहरी जानकारियां खोज पाने में भी सफल होंगे. व्यापारिक वर्ग के लिए माह प्रसार प्रचार का रहने वाला है. इस समय का सदुपयोग करें. अपने बड़े क्लाइंट को आपको प्रसन्ना रखना होगा, उनको अच्छे ऑफर दें ताकि वो आपसे जुड़े रहें. खुदरा व्यापारियों को समय का उपयोग करते हुए माल का स्टॉक बढ़ाना होगा. विद्यार्थियों को कंबाइंड स्टर्डी में बहुत लाभ मिलेगा. खेल खेल में पढ़ना ये आपके लिए सबसे कारगर सिद्ध होगा. प्रतियोगिता की तैयारी करने वालों को कोई चीज अगर याद नहीं हो रही हो तो उसे किसी कहानी के साथ जोड़ते हुए याद करने पर जल्दी याद हो जाएगा.
स्वास्थ्य- इस माह स्वास्थ्य को लेकर पित्त की मात्रा बढ़ सकती है, ऐसे में खानपान को सही रखने की सलाह है. छोटे बच्चों को ज्वाइंडिस हो सकती है, या खून की कमी की शिकायत मिल सकती है. जिन लोगों को बीपी की प्रॉब्लम है उन्हें डॉक्टर की सलाह पर इस माह जांच कराते रहना चाहिए, समस्या कुछ बढ़ती हुई नजर आ रही है. इस राशि की गर्भवती महिलाओं को अलर्ट रहना होगा. माह के अंत तक पेट के रोगों को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी है, अकसर पेट में दर्द रहता है तो एक बार स्टोन का चेकअप अवश्य कराएं.
परिवार एवं समाज- अप्रैल माह पारिवारिक स्थितियों के लिए अच्छा रहेगा.अपनों के साथ समय व्यतीत करने का मौका भी प्राप्त होगा. घर की साज सज्जा पर इस माह ध्यान देने की आवश्यकता है ऐसे में डेकोरेशन, और घर की सेटिंग चेंज कर सकते हैं. अगर आपके घर में पेड़ पौधे हैं, तो इस माह गार्डनिंग करें. घर में यदि तुलसी का पौधा नहीं है तो इस नवरात्रि के दिनों में तुलसी का पौधा घर अवश्य लेकर आइए. संयुक्त परिवार में रहने वालों को एक दूसरे की बात का मान रखना होगा, यदि आप घर के मुखिया हैं, तो सबमे एकता बनी रहें इसके लिए प्रयास करने होंगे.
कुंडली में अगर राहु मंगल एक साथ है तो ध्यान रखें इन बातों का, अग्नि दुर्घटना से रहें सचेत
कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक राशिफल