Taurus Monthly Horoscope April 2023: वृषभ राशि वाले लोगों के लिए अप्रैल 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. बिजनेस में कुछ हद तक प्रॉफिट में लॉस संभव है. किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले एक्सपर्ट की सलाह से बेनिफिट में रहेंगे. जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना. (Taurus April 2023 Rashifal).


वृषभ व्यापार-धन (Taurus April Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • शनि की दषवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होेने से बिजनेस को ऑनलाइन मार्केटिंग से और निखार सकते हैं. 


  • बिजनेस के कारक बुध 05 अप्रैल तक द्वादष भाव में शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाऐगे जिससे अपने बिजनेस में किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले एक्सपर्ट की सलाह से फायदे में रहेंगे.



  • 21 अप्रैल से बुध द्वादष भाव में वक्री होगे जिससे बिजनेस में कुछ हद तक प्रॉफिट या लॉस संभव है. 



वृषभ राशि नौकरी और पेशा (Taurus April Rashifal 2023 Job & Profession)




  • इस पूरे महीने दषम भाव में शष योग रहेगा जिससे जॉब में संतुष्ट रहेंगे और आपकी अथॉरिटीज आपको सपोर्ट करेंगी. 




  • 14 अप्रैल से द्वादष भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे काम उतना ही लें जितना आसानी से और अच्छे से कर सकें क्योंकि वर्क लोड आपको मेंटल स्ट्रेस दे सकता है.




  • मंगल का दषम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अच्छी जगह पर जॉब प्राप्त होने से उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेंगे.




वृषभ राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Taurus April Rashifal 2023 Family, love & Relationship)




  • मंगल का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे यदि आप किसी से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो ये महीना अनुकूल नहीं रहेगा.




  • शनि की दषवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव पार्टनर के साथ आप यादगार पल बिताएंगे.




वृषभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Taurus April Rashifal 2023 Students & Learner)




  • 21 अप्रैल तक गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से टैलेंटेड स्टूडेंट्स अपनी हॉबीज से रिलेटेड सब्जेक्ट या  वीडियोज यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं.




  • 14 अप्रैल से द्वादष भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे क्रिएटिव राइटिंग, पेंटिंग, म्यूजिक, फोटोग्राफी पर ध्यान देना आपके लिए रोजगार का रस्ता भी खोल सकता है.




वृषभ राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus April Rashifal 2023 Health & Travel)




  • राहु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने में आप पूरी तरह से बच्चों की सेहत पर ध्यान नहीं दे पाएंगे.




  • मंगल की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ऑफिशियल टूर में आपको दूसरे शहर को ट्रैवल करना होगा.




वृषभ राशि वालों के लिए उपाय
06 अप्रैल हनुमान जयंती पर-रामचरितमानस का पाठ करके मीठी रोटी चढ़ाएं. साथ ही बंदरों को रोटी खिलाएं. 22 अप्रैल अक्षय तृतीया परः- पीले कपड़े में धार्मिक पुस्तक लपेटकर अलमारी और कार्यस्थल पर रख दें. साथ ही अन्न और वस्त्र का दान करें. ऐसा करने से घर पर सुख-शांति का वातावरण रहेगा और सकरात्मक ऊर्जा से सभी कार्य बनेंगे.


ये भी पढ़ें: Guru Asta 2023: मीन में गुरु के अस्त होने का सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, बरतनी होगी सावधानी, जानें उपाय









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.