Taurus Weekly Horoscope: इस सप्ताह दूसरों की आलोचना करने के बजाय खुद में स्थितियों के अनुसार बदलाव करने चाहिए. वाणी पर संयम रखना होगा. आपको दिल से ज्यादा दिमाग का प्रयोग नहीं करना चाहिए. तैश में आकर कोई भी कदम न उठाएं अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. नेटवर्क को मजबूत करने के लिए इस सप्ताह आपको प्रयास करना  होगा. अपनों के साथ कम्युनिकेशन गैप न हो दूर रहने वाले अपनों को कॉल करें. मन इमोशनल हो सकता है जिसको देखते हुए आपको महत्वपूर्ण डिसीजन लेने से बचना चाहिए. मध्य में आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा, क्योंकि इस बार आपका फोकस लाभ दिला सकता है. मन में भटकाव की स्थिति हो सकती हैं जो कार्य से भ्रमित करेगी. दूसरों की बातें आपको तनाव दे सकती है, इसलिए उनकी बातों पर गौर न करें.


आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह ऑफिस में काम को लेकर अधिक भार रहने वाला है, जिसके लिए आपको तैयार रहना है. आपके द्वारा किया गया कठोर परिश्रम बॉस को प्रसन्न करेगा. उच्चाधिकारी और बॉस की बात को प्राथमिकता देनी चाहिए. जो लोग मार्केटिंग या फील्ड वर्क में रहते हैं उनको टार्गेट पूरा करने के लिए अन्य दिनों की भांति अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. कैश बैक जैसी योजनाओं का आपको लाभ मिल सकता है. कपड़ों का व्यापार करने वालों के लिए यह सप्ताह मुनाफे से भरा हो सकता है. 


स्वास्थ्य - यह सप्ताह सेहत को लेकर सामान्य रहने वाला है, लेकिन हृदय रोगियों को सचेत रहना होगा. स्वास्थ्य के लिए यह सप्ताह आँख से रिलेटेड परेशानियां लेकर आ सकता है. स्वच्छता का ध्यान रखना होगा. पैक्ड फूड के सेवन से बचें. 2 मार्च के बाद वाहन चलाते वक्त बहुत ही सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है, ऐसे में दुर्घटना में हड्डी में चोट लग सकती है. खानपान में मोटे अनाज का अधिक से अधिक  सेवन करें. फाइबर के बने खाद्य-पदार्थों का अधिक सेवन करें. 


परिवार एवं समाज- परिवार के साथ धार्मिक स्थल जाने का प्लान बनाएं. घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान करने का प्लान है, तो भी यह सप्ताह इसके लिए उपयुक्त है. मित्रों से अपनी दिल की बात साझा करना चाहिए. विवाहितों को जीवनसाथी के साथ तालमेल बना कर चलना होगा. मां यदि काफी समय से बीमार चल रहीं हैं तो उनके स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखें, सप्ताह मध्य में अधिक परेशान हो सकते हैं. जिन लोगों ने घर से संबंधित लोन लेने की लिए अप्लाई कर रखा है, इस सप्ताह उनका लोन पास हो सकता है. संतान के भविष्य के लिए कुछ निवेश की योजना बनानी चाहिए जो उसके हायर स्टडी में काम आए. 


मंत्र की गहराई को जानकर करें मंत्र सिद्धि, सच्चे मन से करें जाप


जानें छिपकली का किस अंग पर गिरना कराता है धन लाभ