Taurus Weekly Horoscope 30 June to 6 Juny 2024: वृषभ राशि चक्र की दूसरी राशि है और इसके स्वामी ग्रह शुक्र हैं. वृषभ राशि वाले जातकों के लिए जुलाई का पहला सप्ताह यानी 30 जून से 6 जुलाई 2024 का समय आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा.


धन प्राप्ति के योग बनेंगे और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिए भी सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से वृषभ राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Vrishabh Saptahik Rashifal 2024)-




वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)-


वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए है. इस सप्ताह आप जिस काम में हाथ डालेंगे उसमें सफलता और धन की प्राप्ति होगी. इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी भी आपके कामकाज की तारीफ करेंगे. सप्ताह की शुरुआत में अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है. यात्रा सुखद एवं कार्य विशेष में सफलता दिलाने वाली साबित होगी.


व्यावसायिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है. बाजार में आई तेजी का आप लाभ उठाने में कामायाब रहेंगे. कारोबार के विस्तार अथवा नए काम को शुरु करने के लिए आप का बड़ा निर्णय ले सकते हैं. आपकी इस योजना को साकार रूप देने में आपके मित्रगण काफी मददगार साबित होंगे.


स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको पूरे सप्ताह सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी. इस दौरान मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. ऐसे में अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें तथा किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं को दूर रखें. सप्ताह के मध्य में घर-परिवार से जुड़े किसी बड़े मसले को हल करने के लिए परिवार में एक राय बनेगी.


सप्ताह के उत्तरार्ध में घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगे. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.


वृषभ राशि के लिए उपाय:  श्री महालक्ष्मी अष्टकम स्तोत्र का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Tej Patta ke Upay: तेजपत्ता करेगा आपकी हर इच्छा पूरी, बस कर लीजिए ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.