Taurus Weekly Horoscope (4-10 Aug 2024): वृषभ राशि वालों पर आएगा काम का अधिक बोझ, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Taurus Weekly Horoscope 4 to 10 August 2024: रविवार, 4 अगस्त से नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. जानते हैं ज्योतिषाचार्य (Best Astrologer) से वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (vrishabh Saptahik Rashifal).
Taurus Weekly Horoscope 04 to 10 August 2024: अगस्त का यह नया सप्ताह यानी 4 से 10 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृषभ राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें वृषभ (vrishabh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दूसरी राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 04-10 अगस्त 2024 तक का समय वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह थोड़ा कष्टकारी रह सकता है.
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह कामकाज और व्यापार आदि में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. इसके बावजूद भी आपको मिलाजुला फल ही प्राप्त होगा. कामकाज के साथ ही आपको लेनदेन जैसे कार्यों में भी विशेष सावधानी रखनी होगी. आइये जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल (vrishabh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) आपके लिए मिलाजुला साबित होगा. ऐसे में आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य इसी दौरान निपटाने का प्रयास करना चाहिए. आप अपने कार्यक्षेत्र (Workplace) पर बड़ी बुद्धिमता और सूझबूझ के साथ काम करते हुए अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे, जिस कारण आपको बॉस (Boss) से शाबाशी और कोई बड़ी जिम्मेदारी (Responsibility) मिल सकती है.
- यदि आपका जमीन या पैतृक संपत्ति से जु़ड़ा (Property and Ancestral Property Related) कोई विवाद चल रहा था तो वह बातचीत के माध्यम से सुलझ सकता है. आप कोई बड़ी पारिवारिक जिम्मेदारी निभाकर लोगों के जरिये सम्मान पा सकते हैं. सप्ताह के मध्य में (Mid Week) नौकरीपेशा (Employed Person) पर अचानक (Suddenly) से काम का अतिरिक्त बोझ (Extra Workload) आ सकता है.
- वहीं दफ्तर (Office) में आपको सीनियर और जूनियर (Senior and Junior) कम सहयोग और समर्थन मिलेगा, जिस कारण आपको किसी भी टारगेट (Target) को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने के साथ कठिन परिश्रम करना होगा. व्यापारियों (Businessman) को बाजार (Market) में उतार-चढ़ाव (Ups-Down) का सामना करना पड़ सकता है. आपको धन के लेन-देन सावधानी बरतनी होगी.
- प्रेम संबंध को मजबूत बनाने और रिश्ते में प्रगाढ़ता लाने के लिए अपने प्रेमी (Love Partner) की भावनाओं (Emotion) का आदर करें. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा. जीवन के हर क्षेत्र में आपको जीवनसाथी (Life Partner) का पूरा सहयोग समर्थन मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Sawan 2024: शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, भगवान शिव हो सकते हैं नाराज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें