Taurus Weekly Horoscope 7 to 13 July 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 7 से 13 जुलाई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृषभ राशि वालों के लिए जुलाई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें वृषभ (vrishabh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दूसरी राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 7 से 13 जुलाई 2024 तक का समय वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह उन्नतिदायक रहने वाला है.
इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में लाभ होगा. सभी अटके काम अब पूरे होंगे. हालांकि धन का निवेश करते समय या बड़ा धन खर्च करते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए. आइये जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल (vrishabh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) सामान्य रूप से उन्नतिदायक रहेगा. व्यापारियों (Businessman) का बाजार (Market) में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा. पूर्व में किए गए निवेश से भी लाभ प्राप्त होगा. राजनेताओं (Politician) के अटके कार्य पूरे होंगे.
- हालांकि वर्तमान में अपने कारोबार या किसी योजना में धन निवेश करते समय खूब सावधानी बरतें और ऐसा निर्णय लेने से पहले अपने किसी शुभचिंतक या विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें. प्रॉपर्टी से जुड़ा (Property Related) विवाद में फैसला आपके हक में आ सकता है. वहीं पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) की प्राप्ति होगी.
- सप्ताह के मध्य (Mid Week) में विदेशी व्यापारी (Foreign Businessman) के लिए राह में आ रही अड़चनें दूर होंगी. इस दौरान धर्म या समाज से जुड़े कार्यों में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं. जीवनसाथी (Life Partner) के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है.
ये भी पढ़ें: Aries Weekly Horoscope (7-13 July2024): सप्ताह के शुरुआत में मिलेगी कोई गुडन्यूज, मेष वाले पढ़ें वीकली राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.