Taurus Weekly Horoscope 7 to 13 October 2024: अक्टूबर का नया सप्ताह यानी 7 से 13 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृषभ राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें वृषभ (vrishabh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दूसरी राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 7-13 अक्टूबर 2024 तक का समय वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह बढ़िया रहेगा.


सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी. बस खुद से किसी विवादित मामले को तूल देने से बचें और कार्यक्षेत्र में सावधानी के साथ काम करें. आइये जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल (vrishabh Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में आपकी स्थिति बहुत ही बेहतरीन बनी हुई है. सभी सोचे-समझे काम शांतिपूर्ण तरीके से हल हो जाएंगे. संतान के भविष्य और करियर (Future and Career) को लेकर भी कुछ योजना (Planning) सफल होती दिखाई देगी, लेकिन आप दिल की बजाय दिमाग से काम लें, जिससे बेहतर फैसले (Decision) ले पाएंगे.

  • आप अपनी वस्तुओं को अच्छी तरह संभाल कर रखें. किसी भी विवादित मामले को ज्यादा तूल ना दें. कोर्ट केस संबंधी मामले उलझ सकते हैं. बिजनेसमैन (Businessman) की बिजनेस से जुड़ी गतिविधियां थोड़ी कमजोर रहेगी. आप अपनी ऊर्जा (Energy) को मार्केटिंग से जुड़े (Marketing Related) कार्य, पेमेंट (Payment) आदि को कलेक्ट करने में लगाएं तो आपके लिए अच्छा रहेगा.

  • आर्थिक रूप से (Economically) समय अनुकूल है. लेकिन सहकर्मियों (Co-Workers) जूनियर और सीनियर की एक्टिविटी पर पैनी नजर बनाएं रखे वो आपके खिलाफ चक्रव्यूह रच सकते हैं.

  • प्रेमी (Love Partner) का पूर्ण सहयोग तथा भावनात्मक संबल मिलेगा. प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेगी. बात करें सेहत की तो बदलते मौसम को देखते हुए गला खराब रह सकता है. खांसी, जुकाम की समस्या भी बढ़ेगी. इस समय अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से जागरुक रहें.


ये भी पढ़ें: Marriage Astrology: विवाह के लिए ढूंढ रहे हैं कन्या तो इन बातों का रखें ध्यान, स्वर्ग बन जाएगा जीवन








Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.