Taurus Weekly Horoscope 13 to 19 October 2024: अक्टूबर का नया सप्ताह यानी 13 से 19 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृषभ राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें वृषभ (vrishabh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दूसरी राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 13-19 अक्टूबर 2024 तक का समय वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह बढ़िया रहेगा.


सप्ताह की शुरुआत आर्थिक खर्चों से होगी. लेकिन इन खर्चों से आपको खुशी और संतुष्टि ही मिलेगी. लेनदेन करते समय थोड़ा सावधानी रखने की जरूरत है. आइये जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल (vrishabh Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में आपको अच्छे दोस्त (Best Friends) की आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है, ऐसा करने से आपको सुकून ही मिलेगा. फेस्टिवल सीजन (Festival Season) को देखते हुए परिवार (Family) के साथ घर से जु़डी कुछ चीजों की खरीदारी में बेहतरीन समय बिताएंगे. दोस्तों (Friends) के साथ घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा.

  • राजनीतिक गतिविधियों (Political Activity) से दूरी बनाकर रखना आपके लिए अच्छा रहेगा. क्योंकि इस समय मान-हानि होने जैसी स्थिति बन रही है. लेनदेन संबंधी मामलों में विशेष सावधानी बरतें. स्टूडेंट्स और युवा पीढ़ियों (Students and New Generation) को अपने पढ़ाई और करियर (Study and Career) के प्रति ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

  • व्यवसाय से जुड़े कार्यों में आप कोई नई प्लानिंग को अंजाम देते समय उचित सोच विचार अवश्य करें. सरकारी कर्मचारी (Government Employed) को लोक निर्माण (Public Work) में धैर्य और शांति रखना जरूरी है, वरना कोई कार्यवाही हो सकती है.

  • बच्चों तथा परिवारजनों के साथ कुछ समय व्यतीत करने से तनाव दूर होगा. और मन प्रफुल्लित रहेगा. सेहत के मामले में वर्तमान मौसम की वजह से एलर्जी (Allergy) से परेशान रहेंगे.


ये भी पढ़ें: Aries Weekly Horoscope (13 to 19 Oct 2024): मेष साप्ताहिक राशिफल, कामकाज में नहीं मिलेगी मनचाही सफलता



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.