Taurus Weekly Horoscope 2025: वृषभ वालों के प्रेम संबंधों में आ सकती है खटास, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Taurus Weekly Horoscope (24 To 30 March 2025): वृषभ राशि के लिए मार्च का आखिरी हफ्ता कैसा रहेगा? ज्योतिष (Best Astrologer) से जानें वृषभ के वीकली राशिफल में क्या खास है (vrishabh Saptahik Rashifal).

Taurus Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 24 से 30 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृषभ राशि वालों के लिए मार्च का यह आखिरी सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें वृषभ (vrishabh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दूसरी राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 24-30 मार्च 2025 तक का समय वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ावा वाला रहेगा. जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल (vrishabh Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने ऊर्जा,समय और धन का प्रबंधन करके चलने की बहुत आवश्यकता रहेगी. आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए आपको बेवजह पैसे खर्च करने की आदत पर लगाम लगानी होगी अन्यथा वीकेंड में आपको उधार मांगने की नौबत भी आ सकती है.
- यदि आप बेजोरदार हैं और नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको अपेक्षित सफलता पाने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को मनचाहे रिजल्ट की प्राप्ति के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा.
- सप्ताह के मध्य में आपको कारोबारी मामले में अनुकूलता बनी रहेगी लेकिन यह समय रिश्ते-नाते की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. किसी बात को लेकर स्वजनों के साथ मनमुटाव होने की आशंका है.
- प्रेम संबंध में भी किसी बात को लेकर रिश्तों में खटास आ सकती है. घरेलू मामलों, जमीन-जायदाद के मसलों आदि को सुलझाने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें. आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी. पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती है. ऐसे में अपना खान-पान और दिनचर्या सही रखें.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025 1st Day: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए पूजन विधि, भोग, मंत्र आदि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
