Taurus Weekly Horoscope 28 October to 3 November 2024: त्योहारों के साथ ही नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. नए सप्ताह के आने वाले सात दिन यानी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृषभ राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें वृषभ (vrishabh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दूसरी राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 28 अक्टूबर- 3 नवंबर 2024 तक का समय वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह बढ़िया रहेगा.
त्योहारों वाला यह सप्ताह आपके लिए बहुत ज्यादा शुभ नहीं कहा जा सकता है. खर्च की अधिकता परेशान कर सकती है वहीं आर्थिक स्थिति भी कमजोर रहेगी. जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल (vrishabh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत आपके लिए सपनों को सच साबित करने जैसा होगा. हालांकि सपनों को सच करने के लिए आपको अपने पसीने से सींचना पड़ेगा. आपको मनचाही सफलता पाने के लिए आलस्य और अभिमान का त्याग करके कठिन परिश्रम करना होगा. आपकी आर्थिक स्थिति (Economically Situation) बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी.
- त्योहार वाला सीजन होने के कारण खर्च के मुकाबले धन की आवक कम रहेगी. व्यापारियों (Businessman) को बिजनेस में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. करियर-बिजनेस (Career-Business) में आपको अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है.
- सप्ताह के मध्य में घर-गृहस्थी के कामकाज को निबटाने के लिए ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है. बेरोजगार अगर नौकरी (Job) के लिए प्रयासरत हैं तो आप उसके लिए पूरी तैयारी के साथ जाएं अन्यथा हाथ आया अवसर भी निकल सकता है. लेकिन नौकरी पेशा वालों को ऑफिस से दिवाली बोनस (Diwali Bonus) मिलने से कुछ हद तक परेशानियां दूर होगी.
- विपरीत लिंग (Opposite Gender) के प्रति आपका आकर्षण (Attraction) बढ़ सकता है, लेकिन प्रेम जीवन में सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- यदि आप पहले से ही प्यार में हैं तो आपका अपने लव पार्टनर (Love Partner) के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है. किसी भी सूरत में गलतफहमी न पनपने दें अन्यथा आपके रिश्तें में दरार आ सकती है. विवाहितों (Married Person) को जीवनसाथी (Life Partner) की खराब सेहत को लेकर चिंता सताएगी.
ये भी पढ़ें: Aries Weekly Horoscope (28 Oct to 3 Nov 2024): मेष साप्ताहिक राशिफल, दिवाली पर होगी बोनस की बारिश