Taurus Weekly Horoscope : आपके भीतर शांत आचरण विकसित होंगे, जो आसपास के लोगों को आकर्षित करेंगे. चुनौतियों के प्रति मजबूत मानसिकता रखना लाभकारी साबित होगा. व्यवहार में नम्रता अपनों को दूर जाने से बचाएगी, तो वहीं दूसरी ओर मानसिक तनाव को अपने आस-पास भटकने न दें. मन को उदासी के घेरे न आने दें. इससे बचने के लिए मन को अपने पसंदीदा काम में लगाएं और सकारात्मक बने रहें. प्रगति के पथ पर दौड़ने के बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे, ऐसे में काम के प्रति समर्पण सफलता दिलाएगा. बर्ताव के लिए सजग रहें. इस सप्ताह प्रियजनों से उपहार मिल सकता है. कर्मक्षेत्र संबंधी काम में किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा करना नुकसानदेह हो सकता है.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में मन लगाकर काम करना होगा. बॉस द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने की पूरी कोशिश करें. ऑफिस का अप टू डेट रखें. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ मिलेगा.नौकरी और कारोबार को लेकर फोकस बनाए रखें. कम मुनाफा भी आर्थिक स्थिति में राहत का काम करेगा. कार्यस्थल पर कर्मचारियों के सहयोग मिलेगा. बड़ी जिम्मेदारियां इस सप्ताह परिश्रम को बढ़ा सकती है. पुरानी कंपनी से दोबारा नौकरी का ऑफर मिल सकता है. व्यापारियों को थोड़ा सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत है. कामकाज का भार बढ़ता दिख रहा है. सप्ताह के मध्य स्टाफ और काम को करने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव आपको मनचाहा लाभ दे सकता है. व्यापारियों को पूंजी निवेश की प्लानिंग करनी होगी. टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारियों को लाभ होगा.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह महामारी के प्रति लापरवाही बिल्कुल न बरतें. स्वास्थ्य को लेकर संक्रमण की स्थिति पर सतर्क रहें. इस दौर में इंफेक्शन चिंता में डाल सकता है. खांसी, जुकाम या कोई अन्य लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना उत्तम होगा. ऐसी स्थिति में दूसरों से दूरी बनाकर रखें ताकि इंफेक्शन दूसरों तक न फैले. दिनचर्या में बदलाव से फायदा मिलेगा. वाहन चलाते वक्त थोड़ा संभल कर रहें. दुर्घटना होने की आशंका है. चोटिल होने पर लहूलुहान हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर गठिया रोगियों को दर्द से जूझना पड़ सकता है. दवा या मालिश की अनदेखी न करें. अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता आपको लाभ पहुंचाएगी.
परिवार एवं समाज- परिवार को समय दें, यह प्रसन्नता का आभास आपको पूरे सप्ताह एनर्जेटिक रखेगा. लंबे समय से अटका कोई कर्ज या उधारी है तो उसे चुकाने की प्रक्रिया शुरू कर दे. यह समय इसके लिए बिल्कुल सही है. संतान पक्ष की सफलता से प्रसन्नता मिलेगी. गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति का सम्मान सफलता के मार्ग पर ले जाएगा. ग्रहों की स्थिति आपका खर्च बढ़ा सकती हैं, इसको लेकर सतर्क रहें. घर में नियमों के उल्लंघन पर पिता नाराज हो सकते हैं. मनमुटाव की स्थिति से बचें. नए रिश्तों में जल्दबाजी नुकसानदेह होगी. आंख बंद करके किसी पर भी भरोसा आपको परेशानी में डाल सकता है. जीवनसाथी का सम्मान करें.
यह भी पढ़ें:
Libra Horoscope 2022: तुला राशि वाले अपनी छवि सुधारते हुए कमाएंगे खूब धन, प्रसन्नता के साथ बीतेगा समय
Chanakya Niti: चाणक्य की इन बातों में छिपा है धन का बचत का फार्मूला