Taurus Weekly Horoscope 18 April to 24 April 2022 :  वृष राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मकता और उत्साह से भरपूर रहेगा.  शुरुआत सुखद रहेगी. नए विचार आपके करियर को गति दे सकते हैं. राहु जो अभी तक आपकी राशि में विराजमान थे, अब वे आपकी राशि को छाेड़कर जा चुके हैं.


वृष राशि (Taurus) वालों के लिए इस सप्ताह करीबियों और मित्रों के सहयोग से कामकाज करना आसान हो जाएगा. मित्रों का सहयोग बना रहेगा.  कारोबार के लिहाज से आपके लिए लाभ की स्थिति बन रही है. नए लोगों से मुलाकात होगी, आपके आइडिया लोगों को पसंद आ सकते हैं. आपके कई काम पेंडिंग हो गए हैं, इसलिए सप्ताह के मध्य में इन कामों के लिए दो दिन निकाल लीजिए. काम की अधिकता तनाव दे सकती है, लेकिन प्लानिंग बनाकर कार्य करने से सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.


वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह के अंतिम कुछ दिन तनाव भरे हो सकते हैं किंतु कारोबारी गतिविधियों में पुख्ता कार्ययोजना आपको अच्छी सफलता दिलाएगी. योग्यता और आत्मविश्वास के बूते आप मुश्किल से मुश्किल काम भी पूरा कर लेंगे. सेहत के मामले में अस्थमा के मरीजों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.  करियर और कारोबार से जुड़े कोई अहम फैसले ले रहे हैं तो घर के बड़ों से सलाह अवश्य लें. बड़े निवेश या नौकरी के लिए सप्ताह के अंत तक अचानक यात्रा का योग बन सकता है. प्रतिद्वंदी लक्ष्य को पूरा करने में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए सावधान रहने की भी अतिआवश्यकता है. महत्वपूर्ण कार्यों में जानकार और किसी वरिष्ठ की सलाह काम आ सकती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Gemstone: 'हीरा' नहीं है सभी के लिए, नीलम है 'शनि' का रत्न, सोच समझकर ही पहनें ये रत्न


Laxmi Ji : घर में इस चीज के होने से कभी खाली नहीं होती है तिजोरी, सदैव बनी रहती है 'लक्ष्मी'