Taurus Weekly Horoscope : वृष राशि वालों के मन में अधिक विचार भटका सकेत हैं लक्ष्य से, कार्य की बनानी होगी योजना
Taurus Weekly Horoscope : वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह 27 दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल.

Taurus Weekly Horoscope : सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगे. ज्ञान के प्रति अहंकार की भावना जागृत हो सकती है, अपने ज्ञान का बेवजह बखान करना आपको दूसरों के सामने छोटा साबित करेगा. भौतिक सुखों को लेकर अत्यधिक चिंता न करे. कार्य करने से पूर्व विचार निर्धारित कर लें कि जिस कार्य की आप जिम्मेदारी लेने जा रहे हैं क्या वह आप पूरा कर पाएंगे, निर्णय लेने के पश्चात ही कार्य की जिम्मेदारियां लेनी चाहिए. अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ेगें तो भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेगें.ध्यान रहे आलस्य बिल्कुल नहीं करना है बल्कि अपने पिछले सभी पेंडिंग कार्यों को खत्म करने का टार्गेट इस बार सेट करना चाहिए. मन में अधिक विचार आएंगे जो लक्ष्य से भटका देंगे, इसलिए कामों की योजना बना लें.
आर्थिक एवं करियर- आईटी से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. टीम वर्क के साथ काम करना होगा. जो महिलाएं सामाजिक रूप से एक्टिव है उनके लिए सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. ऑफिशियल कार्यों का दवाब कम रहेगा, वहीं सरकारी स्थलों में कार्यरत लोगों को सरकार की तरफ से विशेष लाभ मिलने की संभावना है. व्यापार से जुड़े लोगों को अपने अधिनस्थों के सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना होगा उनका सहयोग आपको लाभ दिलाएगा. तेल का बिजनेस करने वालों को नुकसान हो सकता है. पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों को अपने बिजनेस पार्टनर के साथ पारदर्शिता रखते हुए कारोबार को बढ़ाना चाहिए.
स्वास्थ्य- इस राशि वालों को सेहत में पाचन तंत्र का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ग्रहों की स्थिति पेट खराब करने वाली चल रही है. जो भी आहार लें, वह बहुत ही सात्विक हो व मिर्च-मसाला भी कम हो. फेफड़ों से संबंधित दिक्कतों के प्रति अलर्ट रहें जो लोग सिगरेट का अत्यधिक सेवन करते हैं उनको विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए. सप्ताह अंत तक स्वास्थ्य में बदलते मौसम के चलते आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी. स्वस्थ्य रहने के लिए अपनी फिटनेस का ध्यान दें. घर पर ही सही लेकिन कुछ देर वर्कआउट करना चाहिए. चेस्ट में जलन जैसी समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगें इसलिए खान-पान में चिकनाईयुक्त भोजन न करते हुए अधिक से अधिक तरल पदार्थ को ही वरीयता दें.
परिवार एवं समाज- घर में संतान यदि छोटी है तो उसके बिहेवियर पर ध्यान देते हुए संस्कारों को बताना होगा. परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता हो सकती है. मित्र यदि आपसे मदद की उम्मीद लेकर आता है, तो उसे निराश न करें. घर से संबंधित लोन के लिए अप्लाइ कर रखा है तो आज कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. कुछ समय निकाल कर गार्डनिंग करनी चाहिए.घर में नये पौधे लाकर लगाएं.अगर इस बार परिवार के साथ कहीं बाहर जाकर भोजन करने का मूड है तो किसी अच्छे रेस्टोरेंट पर ही जाएं, जहां साफ-सफाई को लेकर पुख्ता इंतजाम हो. परिवार में कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंका है. सामाजिक नेटवर्क को तेजी के साथ बढ़ाना होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

