Taurus Weekly Horoscope - इस सप्ताह शौक और रुचि से संबंधित कार्यों को समय देना चाहिए. इस दौरान आपके अंदर कम्युनिकेशन बनाने का कौशल देखने को मिलेगा. समाज कल्याण के कार्यों में आप बढ़-चढ़कर भाग ले सकते हैं. भौतिक सुखों का भरपूर आनंद ले पाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर इस सप्ताह यात्राओं के लिए अच्छा जाने वाला है. आपके उदार व्यवहार के कारण कुछ लोग आपको हल्के में ले सकते हैं. निजी सम्बन्धों को लेकर थोड़े असहज हो सकते हैं. चापलूस लोगों पर नजर बनाये रखें.
 
आर्थिक एवं करियर-  इस सप्ताह आपके आय के स्रोतों में वृद्धि होने की संभावना है. मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, उनके पास इस दौरान अपने व्यवसाय में विस्तार करने के कई मौके मिलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान आप अपनी मेहनत का फल प्राप्त करने में सफल रहेंगे, जो कि आपको प्रोत्साहन या आय में वृद्धि के रूप में हासिल हो सकता है. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर्स व नर्सों को कुछ नया सीखने को मिलेगा. नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सप्ताह अनुकूल है. विद्यार्थियों को नए कोर्स को लेकर आवेदन कर देना चाहिए. युवा वर्ग सोच समझकर बोलें नहीं तो लोग गलत मतलब भी निकाल सकते हैं. 
 
स्वास्थ्य- हेल्थ को लेकर सप्ताह की शुरुआत में वायरल बुखार से परेशान हो सकते हैं. खानपान में ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन न करें. सिर में भारीपन और थकान बढ़ती नजर आ रही है. जल का सेवन पर्याप्त मात्रा में करें. 24 तारीख तक अत्यधिक क्रोध करने से भी बचें, नहीं तो मानसिक तनाव बढ़ेगा और आप रोगग्रस्त हो जाएंगे. पित्त के रोगी इस बार पानी का सेवन अधिक करें और कोशिश करें की चाय और कॉफी का सेवन कम से कम करें. आंखों में जलन और पानी निकलना जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में लगातार लम्बे समय तक मोबाइल, टीवी और लैपटॉप का प्रयोग न करें. 
 
परिवार एवं समाज-  यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो इस दौरान आपको कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. घर के रख-रखाव को लेकर आकस्मिक खर्च बढ़ सकते हैं. अपने बजट को ध्यान में रखते हुए निवेश करें. पारिवारिक संबंधों में तनाव होने की आशंका है. घर में प्रसन्नता का माहौल होगा. संपत्ति विवाद के मामले हल होने के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. सप्ताह मध्य का दो दिन अच्छा जाने वाला है.घर में अचानक मेहमानों का आगमन हो सकता है.



 बेशुमार धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें ये आसान उपाय, मिलेगी मां लक्ष्मी और श्री हरि की कृपा



मानस मंत्र: साधु चरित सुभ चरित कपासू के समान, संत समाज की त्रिवेणी में डुबकी लगाने से मिलते है इसी लोक में सब फल