Taurus Yearly Horoscope 2024: कार्य क्षेत्र में मेहनत करनी पड़ेगी और धैर्य रखना पड़ेगा. लेकिन ये पॉजिटिव साल है. अनुशासित और आत्मसंयमित रव्वैया ही आपको स्थिरता प्रदान कर सकेगा. साल का अंत होते होते बड़े गेन्स होंगे और आर्थिक रूप से लाभ हो सकता है. अगर आप जॉब में है तो निश्चित तौर पर आपको प्रमोशन मिल सकता है. अगर आप स्टूडेंट है तो फ़रवरी से अप्रैल का महीना आपके लिए कामयाबी लेकर आएगा. 


व्यापारी वर्ग को बड़ा लाभ साल के दूसरे भाग में होता हुआ दिखाई देता है. किसी प्रॉपर्टी को भी खरीद पाएंगे अपनी आय में या संपत्ति में वृद्धि कर सकेंगे. इस साल आपको ये स्वीकार करना पड़ेगा की चीज़ें बदल रही है और बदलाव प्रकृति का नियम है. बदलाव की वजह से ही चीज़ें खूबसूरत होती है और इंसान को कामयाबी मिल सकती है. आपको पुरानी सोच से दूर होकर ये समझना होगा की चीज़ों को दोनों हाथ से पकड़े रहने से ज़िन्दगी में स्थायित्व नहीं आता है.  साल की शुरुआत में ज़ेहनी तौर पर कुछ बर्डन दिखता है. कुछ ख्याल आपको उदास रख सकते है लेकिन संपत्ति के लिए ये साल आपके लिए धीमी गति की कामयाबी लेकर आ रहा है.  अच्छी बात ये है की अगर आप आसानी से बदलाव को स्वीकार कर लेंगे तो आर्थिक रूप से मज़बूत स्थिति में रहेंगे. कुल मिला कर संघर्ष का साल है लेकिन कामयाबी भी मिलती दिख रही है. 


ऊर्जाओं के प्रभाव के कारण आपको स्थिर रहने की और संतुलित रहने की ज़रूरत पड़ेगी. आपको धीमे धीमे कामयाबी मिलेगी. इसलिए न उतावलापन और न ज़िद सही है आपके लिए इस वर्ष. बच्चों को लेकर कुछ निरासक्ति दिखती है. संतान से रिश्ते में तनाव दिखाई पड़ता है जो की आपकी राशि के लिए इस साल ज़रूरी तनाव है.   किसी वजह से बच्चो को लेकर आपको अपनी अटैचमेंट छोड़नी पड़ेगी.  एक उम्र के बाद माँ-बाप को अपने बच्चों को छोड़ना ही पड़ता है ताकि बच्चे अपनी ज़िन्दगी में कामयाबी हासिल कर सकें.बच्चे अपनी ज़िन्दगी को एक रूप रेखा दे सकें.बच्चों को लेकर मानसिक बोझ जितना कम रखेंगे उतना सहज रह पाएंगे.ये साल आध्यात्मिक उत्थान का साल है और आध्यात्मिक रूप से प्रगति बिना दर्द के,और मोह माया को त्याग के, नहीं हो सकती. 


साल की शुरुआत में धार्मिक यात्राओं पर भी जाएंगे और खुद पर ध्यान देने की ज़रूरत रहेगी.  रिसर्च की फील्ड में जो लोग काम कर रहे हैं साल की शुरुआत उनके लिए अच्छी है. अपने पार्टनर के साथ आप सुख का अनुभव साल के दुसरे भाग में करेंगे.  अगर आप शादीशुदा हैं तो यह साल आपकी शादी के लिए पॉजिटिव साल रहेगा खासतौर पर मई से. 


Holi 2024 Date: होली 2024 में कब ? नोट करें होलिका दहन का मुहूर्त, महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.