Taurus Love Relationship Horoscope 2025: वृषभ राशि वालों का व्यक्तित्व व्यावहारिक, स्थायी और विश्वसनीय होता है. जो लोग इसका साथ देते है उनकी ओर ये बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं. नए साल 2025 के आगमन के लिए सभी उत्साहित हैं. नया साल अपने साथ नई उमंगे और खुशियां लेकर आता है. इसलिए सभी को साल 2025 का भी बेसब्री से इंतजार है.


खासकर प्रेमी जीवन जी रहे लोगों को आने वाले साल का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि उनकी ख्वाहिश होती है कि नए साल में उनका रिश्ता पहले से अधिक मजबूत हो और लव लाइफ रिलेशनशिप में तब्दील हो जाए. आइए ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानते हैं कि नए साल 2025 में वृषभ राशि वालों की लव लाइफ कैसी रहेगी. पढ़ें वृषभ राशि वालों का वार्षिक लव रिलेशन राशिफल 2025 (Taurus Love Horoscope 2025) –


लव लाइफ एंड रिलेशनशिप (vrishabh Love and Relationship Rashifal 2025)



  • आपकी राशि से सप्तम भाव के देव मंगल 20 जनवरी तक चतुर्थ भाव में और 21 जनवरी से 23 फरवरी तक तृतीय भाव में  वक्री रहेंगे जिससे ये नया साल आपके सभी उलझे हुए मैटर्स को सुलझाने और आपसी प्रेम बढ़ाने वाला होने के अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. मनमुटाव, लड़ाई-झगड़े खत्म होने की संभावना है. जैसे-जैसे साल आगे बढ़ेगा, समय बीतेगा रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी. 

  • 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे साल के मध्य में आपके आसपास, आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है. लव लाइफ के नजरिए से यह साल हालांकि उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है, तब भी आप अपनी ओर से पूरी सावधानी बरतते हुए किसी सही निर्णय पर पहुंच ही जाएंगे.

  • 29 जून से 26 जुलाई तक आपकी राशि में शुक्र स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे इस साल आपको सही और सीधी राह पर चलते हुए एक सतर्कता और रखनी होगी और वो है कि आप अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें. जीवन साथी के साथ जिन्दगी आनंद से चलते रहने के संकेत हैं.

  •  18 अक्टूबर से 05 दिसंबर तक गुरु चतुर्थ भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे परिवार पर आपका प्रभाव बढ़िया रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्षम रह पाएंगे. कुछ मायनों में आप खुद से पूरी तरह से सेटिस्फाई नहीं रहेंगे, जो आपके ज्यादा सोचने का परिणाम ही होगा.


ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में स्नान की प्रमुख तिथियां क्या हैं? अभी से नोट कर लें ये शुभ डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.