Tej Patta Ke Totke: तेजपत्ता के इन टोटकों से प्रसन्न होती हैं लक्ष्मी जी, मिट जाते हैं दुख-दर्द
Bay Leaf Upay: अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो तेजपत्ते से जुड़े ये टोटके जरूर करें. इन टोटकों को करने से घर में मां लक्ष्मी आती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
![Tej Patta Ke Totke: तेजपत्ता के इन टोटकों से प्रसन्न होती हैं लक्ष्मी जी, मिट जाते हैं दुख-दर्द Tej Patta Ke Totke Bay Leaf Upay To Get Money And Goddess Lakshmi Blessing Tej Patta Ke Totke: तेजपत्ता के इन टोटकों से प्रसन्न होती हैं लक्ष्मी जी, मिट जाते हैं दुख-दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/2006967a4d9563d45ca3b48b1cccc7e61684490787187343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tej Patta Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों में सुधार के लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं. कुछ मसाले ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनमें से एक है तेजपत्ता. तेजपत्ता ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि कई तरह के ज्योतिष उपायों में भी इसका इस्तेमाल होता है. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो तेजपत्ते से जुड़े ये टोटके जरूर करें. आइए जानते हैं इसके बारे में.
तेजपत्ते से जुड़े टोटके
- अगर आपकी तरक्की रुक गई है या फिर बार-बार धन के आगमन में रुकावट होता है तेजपत्ता के ये उपाय जरूर करें. इसके लिए हर शनिवार 5 तेजपत्ते लें और इन्हें 5 काली मिर्च के साथ जलाएं. इसका धुआं पूरे घर में फैलने दें. इससे आपके घर से सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी.
- घर में बेवजह के लड़ाई- झगड़े होते हैं या फिर आपको अक्सर बुरे सपने आते हैं तेजपत्ते का एक आसान उपाय आजमाएं. आप अपने तकिए के नीचे एक तेजपत्ता रखें. इस उपाय को करने से बुरे सपनों से राहत मिलेगी और घर में शांति आती है.
- अगर आपके हाथ में पैसा टिकता नहीं है या फिर बार-बार धन हानि होती है तो आप एक तेजपत्ते को माता लक्ष्मी के चरणों में रखें. और एक तेजपत्ते को अपने पर्स में रखें. यह तेजपत्ता धन का योग बनाता है. माना जाता है कि इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
- तेजपत्ते के ऊपर सिंदूर से मनचाही इच्छा लिखकर इसे अपने घर के मंदिर में रखने सारी मनोकामना बहुत जल्द पूरी होती है.
- अगर आपको बार-बार नजर लगती है तो इससे छुटकारा पाने के लिए 7 तेजपत्ते और एक चम्मच नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं और घर के बाहर किसी पेड़ के नीचे ये पत्ते रख दें. इस उपाय को करने से घर से नजर दोष भी दूर होता है.
- शादीशुदा जिंदगी में खटपट रहती है या फिर जीवनसाथी के साथ तनाव रहता है तो 2 सूखे तेजपत्ते शाम को घर में कम से कम 7 दिनों तक जलाएं. इस उपाय को करने से जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और लड़ाई झगड़ों से छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें
धन संबंधी समस्याओं से परेशान तो आज शुक्रवार को करें ये काम, भर जाएंगे धन के भंडार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)