कन्या साप्ताहिक राशिफल: कन्या राशि वालों के कटु वचन उनके मार्ग में बो देंगे कंटक, उन्नति के लिए समय का मोल समझना जरूरी
Virgo Weekly Horoscope : कन्या राशि वालों के लिए ये सप्ताह खास है. ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डाल रही है, आइए जानते हैं
Virgo Weekly Horoscope : इस सप्ताह घर और बाहर के सभी पेंडिंग कार्य को निपटाने पर ध्यान देना होगा, जिसकी वजह से आप व्यस्त भी रहेंगे. छोटी-छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो की बहुत ही आवश्यक होंगी. यह सप्ताह कार्यक्षेत्र को लेकर फोकस रहेगा, इसलिए मानसिक रूप से भी आपको कार्यक्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्लान करना चाहिए. क्रोध अधिक आ सकता है. छोटी-छोटी गलतियों पर आप आग बबूला हो सकते हैं, ध्यान रखिए बहुत अधिक कटु वचन किसी को नहीं बोलना है. अपने टाइम टेबल को प्लान करना होगा समय के मोल को समझते हुए, अनावश्यक चर्चा में समय व्यर्थ करने से बचना होगा. आपके लिए समय बहुत कीमती है. किसी साधु संत बुजुर्ग को नाराज नहीं करना है बल्कि उनके आशीर्वाद से आपकी किस्मत के दरवाजे खुलेंगे. यदि आपका संबंध विदेश से रहता है, तो विदेशी व्यक्तियों के साथ आपको समय व्यतीत करना पड़ सकता है या उनके साथ मीटिंग करनी पड़ सकती है.
करियर- यह सप्ताह कम्युनिकेशन बनाने का है, आपको लोगों के साथ वार्तालाप करके लाभ अर्जित करना है. यदि आप मार्केटिंग और सेल्स विभाग में कार्य करते हैं, तो आपके लिए यह सप्ताह बहुत कारगर है. जनसंपर्क से जुड़े हुए लोगों के लिए भी यह सप्ताह अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है, वहीं जो लोग बैंक सेक्टर में है उनके लिए अत्यधिक कार्य लेकर आएगा. काम का बोझ उन्हें थका सकता है. कार्यक्षेत्र में कार्य को और बेहतर करने की प्लानिंग करनी चाहिए. वहीं कार्यों से संबंधित मेल पर नजर रखें महत्वपूर्ण बात नजर से निकल न जाएं. इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित कारोबार करने वालों को सप्ताह मध्य में मुनाफा हाथ लगेगा. जो लोग पैतृक व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं, उनको अपने व्यापार को नए तरीके से आज की देश काल परिस्थिति के अनुसार हाईटेक बनाते हुए और आगे बढ़ाने के लिए प्लान करना होगा.
स्वास्थ्य- कन्या राशि वालों के लिए अपने दांतों की केयर करना बहुत आवश्यक है, यदि आपको दांतों में कोई समस्या पहले से चली आ रही है तो उसे डेंटिस्ट को दिखाने में देरी न करें. इसके अतिरिक्त मुंह में छाले या जवान का दातों से कट जाने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
परिवार व सामाजिक- माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उनके साथ समय व्यतीत करना आपको प्रसन्नता का अनुभव कराएगा. छोटे भाई बहनों को यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत है, तो उनकी मदद करने की स्थिति बनेगी. सामाजिक रूप से कन्याओं के लिए कोई भी धर्मार्थ कार्य में आप कुछ सहयोग कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त धार्मिक यात्राओं की अगर प्लानिंग बन गई है, तो किसी देवी के सिद्ध पीठ जाकर भगवती के दर्शन करना आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा.
यह भी पढ़ें
Chanakya Niti : धन के मामले में 'चाणक्य' की इन बातों का जो रखता है ध्यान, वो कभी नहीं होता परेशान