Shukra Gochar 2022: ज्योतिष काल गणना के अनुसार राहु 12 अप्रैल से ही मेष राशि में है. शुक्र भी 23 मई को मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इस तरह राहु और शुक्र का मिलन मेष राशि में हुआ है. इनकी युति से जनजीवन को बड़ी असमंजस की स्थिति से गुजरना होगा. विभिन्न राशियों पर इस क्रोध योग का असर पड़ेगा. जिसकी वजह से अंतर्कलह, लड़ाई-झगड़े और वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी. मेष राशि में पहले से ही मौजूद राहु का असर शुक्र पर पड़ेगा. राहु शुक्र पर भारी पड़ेंगे. इसकी वजह से अनिष्ट की संभावना बढ़ जाती है.
शुक्र-राहु की युति का इन राशियों पर होगा प्रकोप
मेष राशि (Aries)
मेष राशि में ही राहु और शुक्र दोनों एक साथ 23 मई से विचरण कर रहे हैं. जिसका परिणाम विशेष तौर पर मेष राशि वाले जातकों पर ही पड़ेगा. इन्हें अंतर्कलह और वाद-विवाद की स्थिति जूझना पड़ेगा. कारोबार में संकट पैदा हो सकता है. नए निवेश में हानि उठानी पड़ेगी. किसी प्रकार का लेनदेन न करें. पैसा फंस जाने की संभावना है. पारिवारिक जीवन तनावग्रस्त रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वाले जातकों के द्वितीय भाव में राहु और शुक्र की युति हो रही है. इसकी वजह से इनके आपसी संबंध खराब हो सकते हैं. धन अनावश्यक रूप से व्यय होगा. अनावश्यक यात्रा से बचें. किसी भी स्थिति में अपने कारोबार को शिथिल न होने दें. वाद विवाद की स्थिति से बचें.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों के पंचम भाव में क्रोध योग बन रहा है. जिसकी वजह से इनका वैवाहिक जीवन तनावग्रस्त रहेगा. इन्हें धन हानि होगी. लोगों से अनावश्यक वाद विवाद न करें. इससे आप के मान सम्मान को ठेस पहुंचेगी.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों पर भी राहु और शुक्र की युति का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. उनके पारिवारिक जीवन में कलह होगी. वैवाहिक जीवन में असंतोष की स्थिति बनेगी. आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. किसी भी प्रकार के लेन-देन से बचें.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों का मन कार्य से भटक सकता है. इसलिए इन्हें अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. अनावश्यक वाद विवाद से बचना होगा.
Saturn Retrograde 2022: 5 जून से शनि होंगे वक्री, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.