Shani Sade Sati 2022: हर ग्रह कुछ समय के बाद अपनी राशि बदलता है. किसी ग्रह का राशि परिवर्तन काफी जल्दी होता है तो कुछ को राशि बदलने में काफी समय लग जाता है. शनि की बात करें तो ये ग्रह सभी ग्रहों में सबसे देरी से राशि बदलने वाला ग्रह माना जाता है. इसे एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब ढाई साल का समय लगता है. शनि का राशि परिवर्तन 29 अप्रैल 2022 में होने जा रहा है. जानिए शनि के राशि बदलते ही किस राशि पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी.


शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. बता दें कि शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं जिसमें पहले चरण को उदय चरण कहा जाता है. दूसरे को शिखर चरण तो तीसरे को अस्त चरण कहा जाता है. इन तीनों चरणों में दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टदायी माना गया है. हर चरण की अवधि ढाई साल की होती है. 


जहां शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मीन वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी तो वहीं धनु जातकों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. शनि साढ़े साती से मुक्त होते ही धनु वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. जो भी काम आपके शनि की इस महादशा के कारण रूके हुए थे वो फिर से शुरू हो जाएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगेगा. मानसिक और शारीरिक कष्ट कम होंगे. कुल मिलाकर आपकी स्थिति पहले से बेहतर होने लगेगी.


मीन राशि के अलावा शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा और मकर वालों पर इसका आखिरी चरण. कुल मिलाकर शनि के कुंभ राशि में गोचर के दौरान तीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी. ये राशियां हैं मकर, कुंभ और मीन. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: