Chanakya Niti For Motivation in Hindi: जीवन में हर चुनौती के लिए चाणक्य नीति का अनुपालन सर्वश्रेष्ठ माना गया है. उनका ज्ञान इतना अधिक गहरा और अचूक है कि हर किसी को जीवन जीने की सही दिशा दिखाती हैं. उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताई हैं जो जीवन की कठिनाई में एक दीपक की तरह हमें आगे बढ़ने के लिए रोशनी देती है.
अन्न की बर्बादी से बचें
आचार्य चाणक्य के मुताबिक घर के मुखिया को अन्न की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने वाले के घर में कभी सुख समृद्धि का वास नहीं होता हैं. हमेशा मनुष्य को भूख के मुताबिक भोजन थाली में लेना चाहिए. संभव हो तो आसपास के जरूरतमंद परिवारों और बच्चों की सहायता करने का प्रयास करें.
पति-पत्नी में एक दूसरे से कपट न हो
पति-पत्नी के मधुर रिश्ते में अगर कपट का स्थान बन जाता है और वो एक दूसरे से बातें छुपाते हैं तो वो रिश्ता नहीं चल पाता हैं. ऐसे में घर में कभी भी सुख समृद्धि नहीं होती हैं. जिस घर में धन गलत कार्यों में उपयोग होता है. उस घर में हमेशा कलह की संभावना रहती हैं. जिससे वहां कभी खुशनुमा माहौल नहीं बन पाता हैं, देवी लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं.
भाई के साथ संबंधों में धोखा न हो
आचार्य चाणक्य के मुताबिक मन से दुखी भाई अलगाव की ओर जा रहा है तो नुकसान की बात है. ऐसे में घर के मुखिया को यह जरूर ध्यान रखना होगा कि भाई से किसी भी तरह की धोखेबाजी न रखें. अगर आप बड़े हैं तो आपका त्याग परिवार और कुल को बांधे रहेगा.
इन्हें पढ़ें