Shani Dev : शनि की साढ़े साती से इन राशियों को मिलने जा रही है मुक्ति, जॉब,करियर और बिजनेस में मिलेगी सफलता
Shani Gochar 2022: शनि की साढ़े साती से कुछ राशियों को राहत मिलने जा रही है. इस साल शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है.
Shani Sade Sati 2022: वर्ष 2022 में शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शनि ढाई साल बाद राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि को कर्मफलदाता और दंडाधिकारी भी कहा गया है.
वर्तमान समय में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. फरवरी माह में मकर राशि में सबसे अधिक हलचल देखने को मिलेगी. इस माह में मकर राशि में पंचग्रही योग का महासंयोग बनने जा रहा है. मकर राशि के बाद शनि अब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन शनि का गोचर मुख्य रूप से उन 5 राशियों को प्रभावित करेगा, जिन पर शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati) या फिर शनि ढैय्या (Shani Dhaiya)चल रही है. शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही किस राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी.
शनि राशि परिवर्तन 2022
पंचांग के अनुसार शनि 29 अप्रैल 2022 को राशि बदलेंगे. इस दौरान ये कुंभ राशि में गोचर करेंगे. 12 जुलाई 2022 तक इस राशि में रहने के बाद ये मकर राशि में फिर से गोचर करने लगेंगे और 17 जनवरी 2023 तक ये मकर राशि में ही रहेंगे इसके बाद कुंभ राशि में वापस आ जायेंगे. कुंभ राशि में शनि का गोचर 29 मार्च 2023 तक रहेगा.
शनि साढ़े साती से इन राशियों को मिलेगी राहत
शनि के राशि बदलते ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. शनि की साढ़े साती समाप्त होते ही इस राशि के लोगों की परेशानियां दूर हो जाएंगी. धनु राशि वालों को जॉब, शिक्षा, करियर, बिजनेस आदि के क्षेत्र में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. रूके हुए काम पूरे होंगे. इनकम में वृद्धि हो सकती है. लेकिन 12 जुलाई 2022 से लेकर 17 जनवरी 2023 तक का समय इस राशि वालों के लिए मुश्किल भरा रहेगा. क्योंकि इस दौरान शनि के वक्री अवस्था में मकर राशि में गोचर करने से धनु वालों पर फिर से शनि साढ़े साती का प्रभाव पड़ने लगेगा. लेकिन 17 जनवरी 2023 से धनु वाले शनि की दशा से पूरी तरह मुक्त हो जायेंगे.
शनि साढ़े साती इन राशियों पर होगी शुरु
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी वहीं मीन राशि वालों पर ये शुरू हो जायेगी. धनु राशि वालों को शनि की दशा में सावधान बरतनी होगी. साढ़े साती में धन हानि की संभावना बनी हुई है. सेहत का ध्यान रखें. वाद-विवाद की स्थिति से बचें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Vikram Betal : बैताल पचीसी की कहानियों में छिपा है जीवन का सार, जिसने समझ लिया उसे मिली सफलता अपार