Vastu Tips : बढ़ रहा है कर्ज़ या फिर नहीं बन रहा बच्चों की शादी का योग तो समझ लीजिए घर में हैं ये वास्तु दोष
शुभ व मंगल कार्यों में हर बार रुकावट आ रही है, बच्चों के विवाह का योग ही नहीं बन पा रहा है...तो समझ जाइए आपके घर में कोई ना कोई वास्तु दोष अवश्य है. और इन्ही दोषों के कारण काम बनते बनते बिगड़ रहे हैं.
अगर आपका जीवन एक एक कर परेशानियों से भरता ही जा रहा है. घर में बरकत नहीं है, कर्ज के बोझ तले आप दबते ही जा रहे हैं. शुभ व मंगल कार्यों में हर बार रुकावट आ रही है, बच्चों के विवाह का योग ही नहीं बन पा रहा है...तो समझ जाइए आपके घर में कोई ना कोई वास्तु दोष अवश्य है. और इन्ही दोषों के कारण काम बनते बनते बिगड़ रहे हैं. हम उन्हीं वास्तु दोषों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
कहीं भरी हुई तो नहीं है उत्तर दिशा
उत्तर दिशा को धन की दिशा माना गया है. कहा जाता है कि यह दिशा खुली खुली और खाली होनी चाहिए. इस दिशा में किसी भी तरह का भारी सामान व फर्नीचर नहीं रखना चाहिए. अगर इन बातों का ध्यान आपने नहीं रखा है तो यकीनन आप वास्तु दोष का सामना कर रही हैं. ऐसा होने से घर के सदस्यों के ऊपर कर्ज़ बढ़ता ही चला जाता है.
उठी हुई ना हो उत्तर दिशा
घर की उत्तर दिशा बाकी दूसरी दिशाओं से ज्यादा उठी हुई हो तो यह वास्तु दोष का कारण बनता है. इसीलिए घर बनवाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
किस दिशा में है पानी का टैंक
घर में पानी का टैंक अवश्य ही होती है. लेकिन वो टैंक घर की किस दिशा में है इससे आपके घर के वास्तु पर काफी असर पड़ता है. दक्षिण पश्चिम दिशा में अगर पानी का अंडरग्राउंड टैंक हो तो घर के सदस्यों पर कर्ज बढ़ता ही चला जाता है. और घर में आर्थिक समस्या सदैव बनी ही रहती है.
यहां भी ना रखें पानी का टैंक
पानी का टैंक रखने के लिए घर की दक्षिण पूर्व दिशा का चयन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे तमाम तरह के झगड़े फसाद का सामना भी करना पड़ सकता है. दक्षिण पूर्व दिशा अग्नि की दिशा मानी जाती है और अग्नि व पानी एक दूसरे के शत्रु माने गए हैं.
उत्तर पूर्व दिशा में करें चेक
उत्तर पूर्व दिशा में कोई ऐसी मशीन जिससे काफी गर्मी निकलती हो अगर वो है तो आपके घर में यकीनन वास्तु दोष हैं. इससे नुकसान यह होगा कि व्यापार व नौकरी में तमाम तरह की दिक्कतें व रुकावटें आपको झेलनी होगी.