नौकरी खोजने में नहीं मिल रही सफलता, आजमाएं ये 7 उपाय, हर बाधा हो जाएगी दूर
कई बार योग्यता होने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल पाती है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के कारण नौकरी नहीं मिल पाती है.
नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है. कई बार योग्यता होने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल पाती है. इसके कई कारण हो सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के कारण नौकरी नहीं मिल पाती है. आज हम कुछ ऐसे प्रचलित उपाय आपको बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप नौकरी के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर सकते हैं.
1-महीने के पहले सोमवार के दिन एक सफेद कपड़े में काले चावल बांध कर मां काली को अर्पित करना चाहिए.
2- प्रतिदिन पक्षियों को सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना डालना चाहिए. सुबह-सुबह पक्षियों को दाना खिलाने से भी नौकरी मिलने में आ रही अड़चनें दूर होती हैं.
3-घर में उड़ते हुए भगवान हनुमान की तस्वीर लगाने से और रोजाना उनकी पूजा करने से आपकी सारी तकलीफें दूर हो जाएंगी.
4-हर शनिवार शनि देव की पूजा करें, हर शनिवार उनकी पूजा करते हुए 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' का 108 बार जाप करें.
5- इंटरव्यू देने से पहले घर से दही और चीनी खाकर निकलें. घर से निकलते समय अपना दायां पैर आगे रखें. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर जाएं.
6-इंटरव्यू वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें. स्नान के पानी में थोड़ी सी पिसी हल्दी मिला लें. इसके बाद भगवान के सामने 11 अगरबत्ती जला कर अपनी इच्छा कहें.
7- इंटरव्यू में जाते वक्त अपने हाथों से गाय को गुड़ चना या आटे के पेड़े में गुड़ रखकर खिलाने से भी नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
यह भी पढ़ें:
हिंदू धर्म में इन 10 वृक्षों को माना जाता है पवित्र, जानें इनका धार्मिक महत्व