हर कोई चाहता है कि उसके घर में सदा सकारात्मक ऊर्जा का वास रहे, नकारात्मक ऊर्जा का कभी प्रवेश न हो, सदस्यों के बीच प्रेम बना रहे. वास्तु एक ऐसा शास्त्र है, जिसका उपयोग करके आप अपने घर और किसी भी स्थान की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं. वास्तु में हर स्थान के निर्माण और साज-सज्जा को लेकर भी नियम बताए गए हैं. जानते हैं कि वास्तु की किन बातों को ध्यान में रखने से सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाया जा सकता है.
मेन गेट
घर का मेन गेट ऊर्जा के प्रवाह का मुख्य स्थान होता है. मेन गेट हमेशा ऐसे खुलना चाहिए की दरवाजे के पास गैलरी में अंधेरा न रहे. प्रकाश और हवा का आगमन सुचारु रुप से रहे.
मान्यता है कि जिन घरो का दरवाजा पूरी तरह से नहीं खुलता है वहां रहने वाले सदस्यों के तरक्की के अवसर भी कम हो जाते हैं.
घर में टूटी चीजें न रखें
घर में कभी ऐसी चीजों को नहीं रखना चाहिए जो चटकी या फिर टूटी हुई हो. अपने घर की अलमारी में से ऐसी चीजों को तुरंत निकाल दें जिनका कोई काम न हो. घर में टूटी और बिना काम की फालतू वस्तुओं के रखे होने के कारण नकारात्मकता बढ़ती है जो परिवार में कलह को बढ़ावा देती है.
घर में रखें साफ सफाई
घर को हमेशा व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखें. घर में मकड़ी के जाले न लगे रहने दें. नमक मिले पानी से घर में पोंछा लगाएं इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
रसोई का स्थान
रसोई और बाथरुम को आमने सामने या फिर पास में नहीं बनवाना चाहिए. अगर आपकी रसोई और बाथरुम का दरवाजा आमने-सामने है तो निश्चित करें कि बिना काम के बाथरुम का दरवाजा खुला हुआ न रखें. ताकि नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश न कर पाए.
तस्वीरें
घर में हमेशा हरियाली और मन को सुकून देने वाली तस्वीरें लगाएं, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. घर में एक हंसते खुशहाल संयुक्त परिवार की तस्वीर लगाएं. अपने परिवार की तस्वीर भी लगा सकते हैं जिसमें घर के सभी सदस्य हो.
यह भी पढ़ें: