इस हफ्ते होंगी अंतरिक्ष में ये 3 बड़ी घटनाएं, आज रात सूर्य और गुरू के बीच होगी पृथ्वी, आकाश में दिखेगा गुरू ग्रह
14 से 20 जुलाई के बीच 3 बड़ी खगोलीय घटनाएं होने जा रही हैं. खगोल विज्ञान की दृष्टि से इन तीन घटनाओं का बहुत महत्व है.
नई दिल्ली: खगोल विज्ञान के लिए आज यानी 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक के 7 दिन अहम हैं. दरअसल 14 से 20 जुलाई के बीच 3 बड़ी खगोलीय घटनाएं होने जा रही हैं. जानते हैं यह तीन घटनाएं कौन सी हैं...
क्या होगा आज आकाश में -आज रात सूर्य और गुरु के बीच पृथ्वी आ जाएगी. इस स्थिति को जुपिटर एट अपोजिशन नाम से जाना जाता है. -आज दिन में 1.16 बजे के बाद गुरु, पृथ्वी और सूर्य, एक लाइन में होंगे. पृथ्वी इन दो ग्रहों के बीच में होगी. -शाम 7.43 बजे पूर्व दिशा में गुरु उदित दिखाई देगा. -रात में 12.28 बजे गुरु ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब होगा. -इस दौरान गुरु ग्रह के चार चंद्र को देखा जा सकता है. लेकिन इसके लिए किसी बाइनाकुलर की जरुरत पड़ेगी. -15 जुलाई की सुबह 5.09 बजे ये ग्रह दिखना बंद हो जाएगा.
क्या होगा 16 जुलाई को? -16 जुलाई की सुबह सूर्य और प्लूटो के बीच पृथ्वी आ जाएगी. -सुबह 7.47 बजे ये घटना देखी जा सकेगी. तीनों ग्रह एक लाइन में होंगे.
20 जुलाई की रात यह होगा -20-21 जुलाई की मध्यरात्रि में 3.44 बजे सूर्य और शनि ग्रह के बीच पृथ्वी एक सीध में आ जाएगी. इसे सेटर्न एट अपोजिशन कहा जाता है -इससे पहले 2000 में 19 नवंबर को सेटर्न एट अपोजिशन की घटना हुई थी और 28 नवंबर को जुपिटर एट अपोजिशन हुआ था. इसके बाद 2040 में ऐसी स्थिति बनेगी.
यह भी पढ़ें:
विकास दुबे एनकाउंटर की जांच के लिए SC ने आयोग बनाने की बात कही, 20 जुलाई को आ सकता है आदेश