जीवन सुख और दुख का ही मेल है. ऐसा कोई शख्स नहीं होता जिसने अपने जीवन में कभी न कभी मुश्किलों का सामाना न किया हो. जीवन में संकट कई प्रकार के हो सकते हैं आर्थिक, पारिवारिक या सेहत से जुड़ी परेशानी.


इन परेशानियों को दूर करने के लिए व्यक्ति कई उपाय करता है. शास्त्रों में हमारे जीवन की समस्याओं के कई उपाए बताए गए हैं. मान्यता है कि अगर इन उपायों को आजमाएं तो उनके जीवन की कई मुश्किलों का अंत हो सकता है. हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं.

1-मान्यता है कि हमारी हथेलियों के अग्रभाग में मां लक्ष्मी, बीच में मां सरस्वती और कलाई की ओर वाले भाग में भगवान विष्णु का स्थान होता है.इसलिए सुबह उठकर रोज अपनी हथेलियों को निहारना शुभ माना गया है. हथेलियों को अपने चेहरे पर फिराना भी चाहिए.


2-हिंदू धर्म में गाय का विशेष महत्व है. प्रतिदिन सुबह भोजन बने तो पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से गाय के शरीर में वास कर रहे सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं.


3-घर के बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देना चाहिए. जब भी घर से बाहर जाना हो तो अपने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए. ऐसा करने से आपकी खराब चल रही ग्रह दशा में सुधार होगा और परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी.


4- जब भी शाम को घर वापस जाएं तो खाली हाथ न जाएं कुछ न कुछ अपने साथ लेकर जरूर जाएं. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
5-हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का विशेष महत्व है. पीपल के पेड़ में भागवान विष्णु का वास माना गया है. प्रतिदिन स्नान करने के बाद रोज सुबह पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाएं. ऐसा करने भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.


यह भी पढ़ें:


Pitru Paksha 2020: पितरों का आशीर्वाद पाने के ये हैं असरदार उपाय