- आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु उपाय के बारे में बताएंगे जो आपके घर के झगड़ों को खत्म करने और घर में सकारात्मक वातावरण बनाने में आपकी मदद करेंगे.
- घर में देवी-देवताओं की तस्वीर को आमने सामने लगाना शुभ नहीं होता है. इससे गृह क्लेश बढ़ता है। घर में एक से अधिक देवी-देवता की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।
- रामायण, महाभारत, युद्ध एवं उल्लू आदि की तस्वीरें घर में नहीं लगानी चाहिए. मान्यता है कि इन तस्वीरों से घर में विवाद पैदा होता है.
- घर में जंगली जानवर जैसे शेर, चीता आदि हिंसक पशुओं की तस्वीरों को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। घर में ऐसी तस्वीरें गृह क्लेश को जन्म देती हैं जिससे घर में विवाद बढ़ता है।
- कपड़े और जूतों को भी घर में बहुत ही व्यवस्थित ढंग से रखना चाहिए. कपड़े और जूते यदि घर में इधर-उधर पड़ें हैं तो इससे भी नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है.
- घर में बिजली के उपकरण खराब नहीं होने चाहिए. बिजली के खराब उपकरण भी घर में किसी न किसी विवाद को जन्म देते हैं.
यह भी पढ़ें:
राजस्थान नगर निकाय चुनाव: नतीजों का हुआ एलान, जानें कांग्रेस - बीजेपी में किसने जीतीं ज्यादा सीटें