Kismat Chamkane Ke Upay : आपके जीवन में खुशहाली बनी रहे इसके लिए वास्तुशास्त्र के हिसाब से  कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है .दरअसल, वास्तु-उर्जा के तीन क्षेत्र माने जाते हैं, पहला उत्तर-पूर्व, दूसरा ब्रह्मस्थान (मध्य) और तीसरा दक्षिण-पश्चिम स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है और इन दिशा क्षेत्रों में वास्तु दोष होने से आपके जीवन सफलता के मार्ग में अवरोध उत्पन्न होने लगता है. इसलिए अगर आपको लग रहा है कि आपके जीवन में कुछ परेशानियां अपनी जगह बना रहीं हैं तो वास्तु एक्सपर्ट  गीतांजलि बता रहीं हैं कि घर में कुछ बदलाव करके आने वाली परेशानी को खत्म किया जा सकता हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो बदलाव.


करें ये बदलाव 



  • वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा हमेशा घर के ब्रह्म स्थान आंगन में लगाना चाहिए. अगर आपके घर में आंगन नहीं है तो आप इसे उत्तर दिशा में लगा सकते हैं. ऐसा करने से सफलता के बीच आने वाले सभी रुकावटें दूर होती हैं.

  • नमक का पोंछा लगाने से काफी फायदा होता है. इसलिए हफ्ते में एक बार सेंधा नमक या समुद्री नमक से घर में पोंछा जरूर लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती.

  • घर हो या ऑफिस घड़ी लगाने की सबसे उत्तम दिशा पूर्व, पश्चिम और उत्तर की मानी जाती है,  क्योंकि ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं. इन दिशाओं में घड़ी लगाने से  समय अच्छा बना रहता है और सारे काम बिना किसी अड़चन के समय पर पूरे हो जाते हैं .

  • मंदिर की सही दिशा ईशान कोण यानि कि उत्तर-पूर्वी दिशा मानी जाती है. ध्यान रखें कि ईशान कोण में थोड़ा ऊपर की तरफ मंदिर हो तो बेहतर रहेगा. ऐसा करने से शुभ परिणाम मिलते हैं. 

  • घर का मुख्य द्वार हमेशा उत्तर, उत्तर-पूर्व या पश्चिम की ओर होना चाहिए, क्योंकि ये शुभ दिशाएं मानी गई हैं.

  • अगर इस दिशा में घर का मेन गेट नहीं है तो तोड़-फोड़ करने करने के बजाए  अपने मेनगेट का रंग लाल रंग से मिलता जुलता करा लें.

  • आप चाहे तो उस पर लाल रंग के पर्दे भी लगा सकते हैं, ऐसा करने से वास्तु दोष दूर हो जाता है और उन्नति के मार्ग खुल जाते हैं.


ये भी पढ़ें :-Astro Upay to Conceive a Child: अगर आप हैं निसंतान तो संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये टिप्स, जरूर मिलेगा लाभ


Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.