Vastu Tips for Couples: वास्तुशास्त्र में रिश्तों को बचाने के लिए कई बातें बताई गई हैं. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार फूल के किन उपायों से बिगड़ते रिश्तों को दोबारा कैसे मजबूत कर सकते हैं. यहां हम आपको बता रहें हैं कि कौन से फूल आप घर में लगाकर रिश्तों में मधुरता बनाएं रख सकते हैं.


लाल गुलाब
यह फूल प्यार का प्रतीक है. इसलिए अगर रिश्तों में खटास आ रही है तो गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को एक बाऊल पानी में डालकर अपने बेडरूम में रखें. ऐसा करने से रिश्ते मजबूत होते हैं.


कमल का फूल
आप इस फूल को अपने घर के उत्तर पूर्व या उत्तर या फिर पूर्व दिशा में लगा सकते हैं. इसको लगाने से सुख और समृद्धि आती है. वास्तु में इस पौधे को लगाने बहुत ही शुभ माना जाता है.


पियोनिया के फूल
इस फूल को आप दक्षिण पश्चिम दिशा लगा सकते हैं. इसे लगाने से घर में प्रसन्नता बनी रहती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है.सिर्फ इतना ही नहीं विवाह योग्य लड़कियां घर के ड्राइंग रूम में इन पौधों को रखें.


सदाबहार के फूल
समर्पण और प्यार का प्रतीक है ये फूल.अपने नाम के अनुसार ही यह आपके रिश्तों को भी सदाबहार और मजबूत बनाते हैं. इसको घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहता है.


चमेली के फूल 
ये फूल शांति और स्थिरता देते हैं. इस फूल की खुशबू रिश्तों को मजबूत बनाती है. इन्हें लगातार देखने से मन में हमेशा अच्छे और सकारात्मक विचार आते हैं. जो नवविवाहित लोग हैं उनके लिए यह फूल बेहद शुभ माना गया है. इस फूल को दक्षिण दिशा में नहीं लगाएं.


ये भी पढ़ें :-Astro Upay to Conceive a Child: अगर आप हैं निसंतान तो संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये टिप्स, जरूर मिलेगा लाभ


Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.