Astrology, Romantic Zodiac Sign Boys: हर लड़की चाहती है कि वह जिससे प्रेम करे या जिसके साथ उसकी शादी हो वह भी उससे बहुत प्यार करे. साथ ही तकलीफ के समय में उसकी परवाह करें और उसका ख्याल रखे. ज्योतिष में लड़कों की कुछ ऐसी राशियां बताई गई हैं जो बहुत रोमांटिक और केयरिंग होते हैं. ऐसे राशि वाले लड़के अच्छे व्यक्तित्व के धनी होते हैं. ज्योतिष के अनुसार जिन लड़कियों का विवाह इन राशि वाले लड़कों के साथ होता है, वह जीवन में बहुत खुश रहती हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मेष राशि – मेष राशि चक्र की पहली राशि है. मेष राशि का स्वामी मंगल है, जोकि जीवन में पराक्रम और उत्साह के कारक माने जाते हैं. मेष राशि वाले जातक किसी परिस्थिति से घबराते नहीं है और दबाव में आकर किसी के आगे नतमस्तक नहीं होते. इस राशि के लड़के जिससे भी प्यार करते हैं उसे निभाते हैं. इसलिए इस राशि के लड़के भरोसेमंद साथी कहलाते हैं.
ज्योतिष के अनुसार मेष राशि वाले लड़के अपने पार्टनर से खूब प्यार करते हैं. यह अपने पार्टनर का खूब ध्यान भी रखते हैं और उन्हें किसी तकलीफ में नहीं देख सकते. इस कारण इनका रिश्ता अपने पार्टनर के साथ मजबूत होता है.
कर्क राशि- कर्क राशि के लड़कों का स्वभाव बहुत केयरिंग वाला होता है. ये अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को हमेशा खुश रखना चाहते हैं और उनके मन की बात को भी तुरंत समझ लेते हैं. अगर आप इस राशि के लड़के से प्रेम करेंगे तो आपको कभी धोखा नहीं मिलेगा.
कन्या राशि- कन्या राशि राशि चक्र की छठी राशि है. इस राशि का चिन्ह हाथ में फूल की डाली लिए एक कन्या है. ज्योतिष के अनुसार कन्या राशि वाले बहुत सामाजिक होते हैं. बात करें कन्या राशि वाले लड़कों के बारे में तो ये अपने पार्टनर के प्रति बहुत गंभीर होते हैं. इनका जुड़ाव जिसके साथ भी होता है उसके साथ जीवनभर का रिश्ता निभाते हैं. ये रोमांटिक होने से ज्यादा केयरिंग पति या बॉयफ्रेंड कहलाते हैं.
वृश्चिक राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक, राशि चक्र की आठवीं राशि है. इसका चिह्न बिच्छू होता है और यह जलतत्व की राशि कहलाती है, जिसके स्वामी मंगल हैं. इस राशि के लड़कों की बात करें तो ये रोमांटिक से ज्यादा केयरिंग होते हैं. लेकिन इनके मन में भरपूर प्यार होता है. जीवनसाथी के साथ रिश्ता निभाने के मामले में ये बहुत वफादार होते हैं.
ये भी पढ़ें:Kharmas 2022: 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास, जानें इस दौरान क्या करें क्या नहीं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.