Tips For Graha Dosh: खराब ग्रह दशा से होती हैं दुर्घटनाएं, इन उपायों से करें दूर
Astrology: ग्रह दोष के कारण कई बार व्यक्ति आए दिन दुर्घटनाओ का शिकार होता रहता है. इसलिए बहुत जरूरी है कि ग्रह दशा के प्रभावों के अनुसार कुछ चीजों का दान करने से ग्रहों को मजबूत बना सकते हैं.
Graho Ko Shubh Kaise Kare: जिंदगी में उतार-चढ़ाव आना आम बात है, लेकिन जब सुख की अपेक्षा दुख अधिक हो तो जीना बहुत मुश्किल हो जाता है. ज्योतिष के अनुसार ऐसा तब होता है, जब व्यक्ति की ग्रह दशा खराब चल रही होती है. सिर्फ इतना ही नहीं खराब ग्रह दशा होने पर व्यक्ति बड़ी या छोटी दुर्घटना का शिकार भी होता है. उस समय व्यक्ति को समझ में नहीं आता कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? वो उसको एक गलती समझ कर अनदेखा कर देता है. उसकी यही छोटी सी भूल उसके जीवन को नर्क बना देती है.क्योंकि दुर्घटना का संबंध ग्रहों से होता है.इसलिए व्यक्ति को उसे गंभीरता से लेना चाहिए और अनदेखा करने के बजाए, ग्रहों की स्थिति को किस तरह से ठीक किया जा सकता है इस पर विचार करना चाहिए. आइए जानते हैं किस ग्रह दशा के खराब होने से कौन सी परेशानियां आती हैं और बचने के लिए किस ग्रह के लिए कौन सा दान करना चाहिए.
किस ग्रह के लिए कौन सा दान करें
शनि ग्रह
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की ग्रह दशा खराब चल रही है, तो उस व्यक्ति के जीवन में मुसीबतों का पहाड़ खड़ा होता है. ऐसे में शनि को मजबूत बनाने के लिए मछलियों को आंटे की गोलियां खिलाएं.शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के पास दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मंगल ग्रह
किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल की स्थिति शुभ न हो तो रक्त से जुड़ी शारीरिक परेशानियां के साथ- साथ वैवाहिक परेशानियां, लड़ाई-झगड़े,आदि होने लगते हैं.मंगल की अशुभ ग्रह दशा के प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के समय सुंदर पाठ करें और लाल मसूर की दाल का दान करें.
बुध ग्रह
कुंडली में बुध की दशा शुभ न होने से शारीरिक कष्ट के साथ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में बुध की खराब दशा के प्रभाव से बचने के लिए बुधवार के दिन किन्नरों को दान करें और गाय को हरा चारा खिलाएं साथ ही हाथ में तांबे का कड़ा या छल्ला पहनें.
गुरु ग्रह
कुंडली में गुरु के कमजोर होने पर दुर्घटना के साथ व्यक्ति को कैंसर या लीवर सें सबंधित बीमारियां रहती हैं. यदि कुंडली में बृहस्पति देव की स्थिति अच्छी नहीं है तो गुरुवार के दिन घर से बाहर निकलते समय पीले चंदन का तिलक लगाकर निकलें. गुरुवार के दिन केले की पूजा करें. पीली चीजों का दान करें और भगवान विष्णु की पूजा करें.
राहु ग्रह
राहु जब खराब हो तो व्यक्ति को आर्थिक नुकसान, वाहन दुर्घटना, कोर्ट-कचहरी की समस्याएं बढ़ने लगती है.राहु दोष से बचने के लिए नियमित रूप से दुर्गा चालीसा, हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें. शुक्रवार के दिन गोमेद धारण करें. शनिवार के दिन व्रत रखें और पूजा करें. घर में पीले रंग के फूल लगाएं और दान जरूर करें.
केतु ग्रह
कुंडली में जब केतु ग्रह कमजोर होता है, तो दुर्घटना की संभावना अधिक बढ़ जाती है.शरीर की नसों में कमजोरी आने लगती है और पथरी संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए मां दुर्गा, हनुमान जी और गणेश जी की आराधना करें. पूजा स्थल पर शुद्ध गाय के घी का दीपक जलाएं.रविवार के दिन कन्याओं को मीठा दही और हलवा खिलाएं.
शुक्र ग्रह
कुंडली में शुक्र ग्रह की दशा कमजोर होती है तो घर में दरिद्रता आती है.कई तरह के अभाव में जीवन गुजारना पड़ता है. ऐसी स्थिति में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी जी की आराधना करें.चावल या किसी भी सफेद रंग की वस्तुओं का दान करें. इसके अलावा मां लक्ष्मी की उपासना करें. साथ ही ‘क्क शुं शुक्राय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करें.
सूर्य ग्रह
कुंडली में जब सूर्य की दशा ठीक न हो तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.ऐसी स्थिति से बचने के लिए जल में रोली मिलाकर सूर्योदय के समय सूर्यदेवता को जल का अर्घ्य दें.और गायत्री मंत्र का जाप करें.
ये भी पढ़ें :-Rudrabhishek in Sawan 2022: सावन सोमवार पर इस विधि से करें रुद्राभिषेक, धन में वृद्धि और रोगों से मिलेगी मुक्ति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.