Kajal Ke Upay : काजल का इस्तेमाल महिलाएं आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करती हैं. इसी काजल का इस्तेमाल बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए भी किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में काजल को बेहद खास बताया गया है. पर क्या आप जानते हैं कि काजल का उपयोग सिर्फ साज-श्रृंगार तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि पैसों की कमी, ग्रह दोष, नौकरी और व्यापार जैसी जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने में भी किया जाता है. जो काफी मददगार साबित होते हैं. वो कैसे? आइए जानें काजल के टोटकों से.
उपाय संख्या 1
अगर घर में हमेशा लड़ाई- झगड़े का माहौल बना रहता है, जिसके कारण परिवार की सुख-शांति खो गई है तो शनिवार के दिन सुबह के समय एक जटा वाला नारियल लें और उसे काले कपड़े में लपेट दें. फिर इसके ऊपर काजल की 21 बिंदियां लगाकर घर के बाहर लगा दें. ऐसा करने से परिवार में प्रेम बढ़ेगा.
उपाय संख्या 2
अगर कोई व्यक्ति शनि की ढैय्या और साढ़े साती से परेशान है तो शनिवार के दिन एक शीशी में काला सुरमा लें और शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर तक 9 बार शीशी घुमाएं. ऐसा करने के बाद शीशी को किसी सुनसान जमीन में दबा दें. इसके अलावा जिस औजार से मिट्टी को खोदा गया था, उसे भी वहीं छोड़े दें.
उपाय संख्या 3
अगर आप अपने दुश्मनों से परेशान हैं तो चांदी के पांच छोटे सांप बनवा लें. 21 दिन तक इन सांपों पर काजल लगाएं. जिस बिस्तर पर आप सोते हैं, उसके नीचे इसे रख लें.यह उपाय बेहद कारगार साबित होता है.ऐसा करने से शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा.
उपाय संख्या 4
व्यापार में मंदी हो रही है या फिर नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है, तो पांच ग्राम सुरमा की डली लें और शनिवार के दिन इसे मिट्टी में दबा दें .उस समय इस बात का खास ध्यान रखें कि पीछे मुड़कर न देखें.
उपाय संख्या 5
अगर आपकी कुंडली में मंगल खराब स्थिति में है तो आप 43 दिनों तक सफेद सुरमा अपनी आंखों में लगाएं. ऐसा करने से कुंडली में मंगल शुभ असर देना शुरू कर देगा. इस बात का ध्यान रखें कि मंगल और शनिवार के दिन सुरमा जरूर लगाएं.
उपाय संख्या 6
गूलर के फूल व कपास की रूई मिलाकर बत्ती बनाएं और रविवार के दिन उस बत्ती को मक्खन से जलाएं. इस जले हुए से काजल बना लें. रात के समय इस काजल को आंखों पर लगाएं. ऐसा करने से आप किसी को भी आसानी से अपने वश में कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Rahu 2022: राहु का भरणी नक्षत्र में प्रवेश, मेष, तुला और धनु राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.