अंक भविष्य के संकेत दर्शाते हैं. आपका नंबर अप्रैल में क्या कुछ लेकर आया है बता रहे हैं अंक शास्त्री और ज्योतिषाचार्य डॉ अरुणेश कुमार शर्मा. अप्रैल 2021 में 1 से लेकर 9 अंक का प्रभाव इस प्रकार रहेगा-
1 अंक वालों के लिए यह माह विशेष लाभ में रहने वाला है. अंक स्वामी सूर्य की उत्तरोत्तर शुभता के साथ राहू 4 और बुध के 5 अंक से नाता एक अंक वालों को अत्यधिक लाभ में बनाए रखने वाला है.
2 अंक वालों के लिए यह माह स्मरणीय पलों की रचना करने वाला है. 2 11 20 29 तारीखों में 2 4 और 5 अंक प्रभाव रहेगा. इसमें चंद्रमा की प्रबलता रहने से ये यह अंक लाभ में रहने वाला है.
3 अंक के लिए अप्रैल माह साधारण सकारात्मकता का संकेतक है. इन अंक वालों को अपनों से छोटों से अनुशासनहीनता की शिकायत रह सकती है. इसके बावजूद गुरु का यह अंक स्वयं की प्रभाविता से लाभ में रहेगा.
4 अंक वालों के लिए यह माह अत्युत्तम है. अप्रत्याशित लाभ की स्थिति बनी रह सकती है. महत्वपूर्ण गतिविधियों को आगे बढ़ा पाएंगे. 4 13 22 तारीख अधिक हितकर रहेंगी। यह राहू का अंक है.
5 अंक बुध का अंक है. वर्ष 2021 भी बुध प्रधान वर्ष है. तारीख और वर्ष में 5 अंक का आना इस अंक वालों को बेहतर मौके देने वाला है. निसंकोच आगे बढें़.
6 अंक शुक्र का अंक है. 6 15 24 तारीखो में इस अंक प्रधानता रहने वाली है. महत्वपूर्ण कार्याें को इन्हीं तारीखांे में करने का प्रयास करें.
7 अंक केतु का अंक है. यह माह राहू और बुध के अंकों से लीड होने से 7 अंक वालों के लिए श्रेयष्कर है. तेजी बनाए रखें. सोच खुली रखें.
8 शनि का अंक है. 8 17 26 तारीखों पर विशेष प्रभावशीलता रहेगी. अंक स्वामी इन दिनों मकर राशि में गतिमान होकर शुभता बढ़ा रहे हैं. भविष्य की योजनाआंे को गति दें.
9 अंक मंगल का है. माह और वर्षांक का योग भी अप्रैल में 9 बन रहा है. यह 9 अंक को बल दे रहा है. 9 18 और 27 तारीख को इच्छित परिणाम मिल सकते हैं.