Vastu Upay For Wealth And Prosperity: कई बार इंसान अधिक मेहनत करने के बावजूद भी सफल नहीं हो पाता है. इसके पीछे कारण यह होता है कि जाने अनजाने में वह छोटी-छोटी गलतियां करता जाता है, जिसका अंदाजा उसे खुद नहीं होता है. परिणाम यह होता है कि घर की सुख-समृद्धि छिन जाती है. वास्तु के अनुसार अगर हम रोजमर्रा की चीजों पर ध्यान दें और घर में रखे कुछ सामना, जो हमारे जीवन को प्रभावित कर रहे हैं, उन्हें हटा दें ताकि इसका प्रभाव व्यक्ति के पर ना पड़े.
ना रखें इन चीज़ों को
- मंदिर में देवी-देवताओं की फटी हुईं और पुरानी तस्वीरें वा खंडित मूर्तियां हैं तो उसे तुरंत हटा दें . इससे आर्थिक हानि होती है.
- फटे हुए कपड़े अगर घर में हैं तो इसे हटा दें क्योंकि यह शुक्र ग्रह को बर्बाद कर देता है, जिससे जीवन में आर्थिक परेशानी शुरू हो जाती है.
- घर में अगर कबूतर ने घोंसला बना रखा है तो इसे भी तुंरत हटा दें. इससे आर्थिक तरक्की में रुकावट आती है.
- फटे व पुराने हो फटे हुए कपड़े अगर घर में हैं तो इसे हटा दें क्योंकि यह शुक्र ग्रह को बर्बाद कर देता है, जिससे जीवन में आर्थिक परेशानी शुरू हो जाती है.
- घर में अगर कबूतर ने घोंसला बना रखा है तो इसे भी तुंरत हटा दें. इससे आर्थिक तरक्की में रुकावट आती है.
- फटे व पुराने जूते-चप्पल को घर से तुरंत हटा दें क्योंकि इन्हें घर में रखने से व्यक्ति को कई तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ता है और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.
- घर में अगर महाभारत युद्ध का चित्र, नटराज की मूर्ति, ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र,कब्र और कांटेदार पौधों के चित्र लगे हुए हैं तो उन्हें हटा दें. इससे नकारात्मक भावों का विकास होता है,जिसके चलते जीवन में अच्छी घटनाएं घटना बंद हो जाती हैं.
- घर में अगर प्लास्टिक की वस्तुएं हैं तो उनको निकाल दें.क्योंकि प्लास्टिक की अधिकता से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
- घर की घड़ी यदि बंद है या खराब हो गई है ,तो इसे घर में ना रखें. इससे कार्य में कई तरह की बाधाएं आती हैं.
- अगर घर में पुराने अखबार रखें हैं, तो पुराने अखबारों को तुरंत हटा दें.क्योंकि इसमें जमी धूल-मिट्टी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डालती है.
- घर में खराब चार्जर, केबल, बल्ब जैसी कई बिजली संबंधी चीजें अगर पड़ी हैं तो इन्हें भी तुरंत हटा दें.क्योंकि खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है, जिसके कारण
- आर्थिक तंगी के साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- घर में अगर खराब ताले पड़े हैं, तो इन खराब तालों को तुरंत हटा दें. क्योंकि खराब तालों की तरह ही व्यक्ति की तरक्की भी रुक जाती है.
- फटे हुए कपड़े अगर घर में हैं तो इसे हटा दें क्योंकि यह शुक्र ग्रह को बर्बाद कर देता है, जिससे जीवन में आर्थिक परेशानी शुरू हो जाती है.
- घर में अगर कबूतर ने घोंसला बना रखा है तो इसे भी तुंरत हटा दें. इससे आर्थिक तरक्की में रुकावट आती है.
ये भी पढ़ें :-Shaadi Ke Totke: शादी में आ रही अड़चनों को तुरंत दूर करने के लिए करें ये टोटके, होगी चट मंगनी पट ब्याह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.