Astrology : खुशमिजाज और चंचल होते हैं इस राशि के लोग, किसी को भी दे बैठते हैं अपना 'दिल'
Astrology, Zodiac Sign : प्रेम न हो तो जीवन निराश लगने लगता है. यही कारण है कि सच्चे प्यार को पाने के लिए लोग हर जतन करते हैं. इस राशि के लोग प्यार के मामले में कैसे होते हैं आइए जानते हैं.
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र में प्रेम के बारे में बताया गया है. कुंडली का पंचम भाव ज्योतिष शास्त्र में प्रेम का भाव माना गया है. इस भाव में जब शुभ और सौम्य ग्रह की दृष्टि पड़ती है तो व्यक्ति प्रेम के मामले में भाग्यशाली माना जाता है. राशि के गुणों के आधार पर भी कहा जाता है कि ऐसे लोगों को प्यार में सफलता मिलती है. प्रेम के मामले में इन राशियों को लकी माना गया है.
मिथुन राशि (Gemini)- इस राशि के लोग बहुत आसानी से इंप्रेस हो जाते हैं. और उसी को प्यार समझने की भूलकर बैठते हैं. और इसी कारण ये किसी से ज्यादा समय तक जुड़े नहीं रहते. लेकिन अगर किसी के लिए सीरियस हो जाते हैं, तो फिर किसी दूसरे व्यक्ति की ओर देखते भी नहीं है. प्यार को लेकर ये काफी वफादार होते हैं और अपने पार्टनर से काफी प्यार करते हैं.
सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष अनुसार सिंह राशि के जातक खुशमिजाज और चंचल होते हैं. ये लोग बहुत किसी से भी बहुत जल्दी दोस्ती कर लेते हैं और किसी से भी जल्द ही प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन किसी एक के साथ लंबे समय तक टिक कर नहीं रहते. और इसी कारण एक से ज्याद रिलेशन बना लेते हैं. हालांकि, शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ पूरी ईमानदारी से रहते हैं.
Gemstone: 'हीरा' नहीं है सभी के लिए, नीलम है 'शनि' का रत्न, सोच समझकर ही पहनें ये रत्न
तुला राशि (Libra)- इसके लोग रिश्ते निभाने में काफी अच्छे होते हैं. लेकिन कुछ समय के बाद ये उनकी अनदेखी भी कर देते हैं. इसलिए रिश्ते कमजोर पड़ जाते हैं. और किसी दूसरे की ओर आसानी से मुड़ कर उसके साथ रिश्ता बनाते हैं.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के जातकों को किसी भी एक व्यक्ति के साथ लंबे समय तक बंधना पसंद नहीं होता. और इसी चक्कर में कई लोगों से प्यार कर बैठते हैं. इतना ही नहीं, जितनी जल्दी किसी से रिश्ता बनाते हैं उतनी ही जल्दी ब्रेकअप भी कर देते हैं. इनकी अपेन पार्टनर के साथ तभी बनती है, जब इनका पार्टनर इन्हें पूरी आजादी देता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.