Astrology : इन राशि के लोगों को समझाना होता है बहुत ही मुश्किल, निकालते हैं बाल की खाल
Zodiac Sign : राशियों पर ग्रहों का प्रभाव पड़ता है. ग्रहों के प्रभाव के कारण इन राशि के लोगों को कई बार समझाने में पसीने छूट जाते हैं.
Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि से व्यक्ति के स्वभाव और गुणों का काफी हद तक पता लगाया जा सकता है. आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसी राशियों को जिन्हें हर चीज को समझने में वक्त लगता है. ये लोग आसानी से नहीं समझते हैं और हर चीज को संदेह की नजर से देखते हैं.
सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष अनुसार सिंह राशि के लोग वैसे तो बहुत ही केयरिंग स्वभाव के होते हैं. लेकिन ये लोग किसी पर एकदम से भरोसा नहीं करते. ऐसा नहीं होता कि ये बिल्कुल भी किसी पर भरोसा नहीं करते. एक ग्रुप होता है, जिन पर ये आंख बंद करके भरोसा करते हैं. जानकारों का कहना है कि सिंह राशि वालों का विश्वास हासिल करना कठिन है. लेकिन एक बार जिन पर भरोसा कर लेते हैं, फिर उस पर कभी संदेह नहीं करते. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है.
तुला राशि (Libra)- इस राशि के लोग भी एकदम से किसी पर भरोसा नहीं करते. अपने पिछले अनुभवों के आधार पर ये सामने वाले व्यक्ति पर संदेह करते हैं. तुला राशि के जातक बहुत से लोगों को साथ रखना पसंद नहीं करते. उन्हें सिर्फ कुछ ही लोगों का साथ पसंद होता है, जिन पर ये भरोसा कर सकते हैं. जिन लोगों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से आरंभ होता है, उनकी राशि तुला होती है.
मकर राशि (Capricorn)- इस राशि के जातक दूसरे लोगों पर आसानी से भरोसा नहीं करते. दूसरों के कार्यों पर संदेह करना इनकी आदत होती है. इन्हें पता होता है कि समाने वाला व्यक्ति किसी का फायदा कैसे उठा सकता है. इन राशि के जातकों को विश्वास जीतना असंभव-सा ही है. और अगर गलती से आपने इनका विश्वास खो दिया तो फिर से वापस नहीं पा सकते. जिन लोगों का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है.
मीन राशि (Pisces)- ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि मीन राशि के जातक किसी भी चीज पर बहुत विचार करते हैं. ये लोग किसी भी व्यक्ति के स्वभाव का विश्लेषण करते हैं और उनके व्यवहार का मूल्यांकन करते हैं. किसी भी व्यक्ति को सही से परखने के बाद ही किसी पर भरोसा करते हैं. इस राशि के जातकों को पता होता है कि आप कब झूठ बोल रहे हैं और कब नाटक कर रहे हैं, इसलिए वे अपनी बुद्धिमानी के दम पर लोगों पर विश्वास नहीं करते. जिन लोगों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.
Vastu Dosha: घर में कांटेदार पौधा लगाने से क्या होता है? नहीं जानते हैं तो जान लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.