Horoscope , March 2022, Rashifal : पंचांग के अनुसार 9 मार्च से वृषभ राशि में पाप ग्रह राहु और चंद्रमा की युति बन रही है. आने वाले दो दिनों तक यह स्थति बनी रहेगी. आने वाले 5 दिन कुछ राशियों के लिए विशेष होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं राशिफल.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- आने वाले दिनों में कमियां छोटी हो या बड़ी उसे अनदेखा न करें, बल्कि उत्साह के साथ कार्य करें. कला जगत से जुड़े लोगों को नए मौके मिलेंगे. विदेश में नौकरी करने वालों को शुभ सूचना प्राप्त होगी. आजीविका के क्षेत्र में नये विकल्पों को तलाशने में सफलता मिलेगी. कपड़ों के व्यापारियों को लाभ होगा. 09 और 10 मार्च व्यावसायिक दृष्टि से शानदार रहेगा. ऑनलाइन कारोबार करने वाले ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहें. जिनको अल्सर की समस्या है, वह सचेत रहें. वर्तमान समय में मन भटक सकता है, ऐसे में मेडिटेशन लाभकारी रहेगा. अवसाद के रोगियों को डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खरीदने के लिए समय उपयुक्त है. 


Horoscope : 9 और 10 मार्च को इस राशि में बन रही है पाप ग्रह राहु और चंद्रमा की युति, इन राशियों को हो सकती है हानि


तुला राशिफल (Libra Horoscope)-  इन 5 दिनों में खुद को अपडेट करने के लिए कोर्स आदि करना उपयुक्त रहेगा. महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू कर लेना चाहिए. 10 मार्च के बाद शत्रुओं से छुटकारा मिल सकता है, साथ ही अटके हुए कानूनी मामलों पर निर्णय आपके पक्ष में आते नजर आ रहें हैं. टारगेट बेस्ड लोगों को कार्य पूर्ती के लिए अधिक भागदौड़ करनी चाहिए. नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना है. व्यापार को लेकर अति आत्मविश्वास ठीक नहीं, साथ ही बड़े मुनाफे के बजाय छोटे-छोटे मुनाफे को महत्व देना होगा. डायबिटीज के मरीज खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. वाहन खरीदने वालों को रुकना चाहिए. पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. पारिवारिक जीवन में सप्ताह का मध्य कुछ परेशानियों को लेकर आ सकता है.


वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- बुधवार से रविवार तक ग्रहों का कांबिनेशन आलस्य पैदा कर सकते हैं. मन में भ्रम की स्थिति महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कमजोर करेगी, ऐसे में श्री हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करना लाभकारी रहेगा. ऑफिस में यदि किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी कंधे आती  है, तो उसे पूरा करने में जी-जान लगा दें. व्यापारियों को मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी परियोजनाओं में बड़ा लाभ होगा. रिटेल व्यापारियों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह परीक्षा वाला रहेगा. जिन लोगों को टॉन्सिल की परेशानी है वह लापरवाही न करें. ऑयली व जंक फूड का कम से कम सेवन करना चाहिए. परिवार या रिश्तेदारी में अहम के टकराव के चलते दूरियां आने की आशंका है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Guru Asta 2022 : 32 दिनों तक गुरु अस्त रहने के बाद इस दिन होंगे उदित, इन राशि वालों की परेशानियां होंगी दूर, खुलेंगे प्रमोशन के रास्ते


Shani Dev : शनि 2022 में कब होंगे वक्री, कलियुग के दंडाधिकारी इन राशियों को 141 दिनों तक कर सकते हैं परेशान