Jupiter : कल है 'गुरु' का दिन, इस दिन सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह को ऐसे करें शांत, इन राशियों पर है नजर
Jupiter 2022 : मीन राशि में गुरु यानि बृहस्पति ग्रह विराजमान हैं. ये एक शुभ संयोग है. गुरु जब अपनी राशि में होते हैं तो जीवन में धन, सम्मान और भूमि प्रदान करते हैं.
Jupiter 2022 : ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति ग्रह को सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह माना गया है. पौराणिक शास्त्रों में गुरु को देवताओं का गुरु कहा गया है. इसीलिए इन्हें देव गुरु बृहस्पति भी कहा जाता है. इस ग्रह के बारे में कहा जाता है कि गुरु विपरीत परिस्थितियों में ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. गुरु जिन लोगों को शुभ फल नहीं दे रहे हैं उनके लिए गुरुवार का दिन बहुत ही उत्तम माना गया है. 19 मई 2022 को गुरुवार का दिन है. इस दिन शुभ योग बना है. गुरु इन राशियों को क्या देने जा रहे हैं आइए जानते हैं-
वृषभ राशि (Taurus)- इस राशि वालों के लिए गुरु कुछ मामलों में शुभ फल देने जा रहे हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना बनी है. इस दौरान आप लाभकारी सौदा कर सकते हैं. इस साल आय में वृद्धि का प्रबल योग बना है. यदि गुरु कमजोर हैं तो गुरुवार को पीली चीजों का दान आपके लिए लाभकारी साबित होगा. गुरु के कारण इस दौरान आप अपनी रुचि के काम में अच्छा धन कमा सकेंगे. छात्रों के लिए ये साल शुभ साबित होगा. धन की बचत कर पाने में आप सफल रहेंगे. वरिष्ठ और विद्वानजनों का आदर सम्मान करें.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए गुरु लाभकारी साबित होने जा रहा है. जॉब में आने वाली चुनौतियों का आप डटकर सामना करते हुए सफलता हासिल कर सकेंगे. जो जातक लेखन के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें विशेषतौर पर फायदा मिल सकेगा. व्यापार में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. धन-दौलत में बढ़ोतरी की संभावना है. अंहकार से दूर रहें नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- इस राशि वालों की आर्थिक मामलों में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मान सम्मान में भी कमी आ सकती है. स्वार्थी किस्म के लोगों से सावधान रहना होगा. स्वयं को भी दिखावे से दूर रखना होगा. जीवनसाथी की सलाह महत्वपूर्ण मामलों में मददगार साबित हो सकती है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें मनचाही नौकरी मिल सकती है. पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है.
गुरु के उपाय (guru ke upay)- गुरुवार के दिन गुरु की पूजा अशुभता को दूर करती हैं. इस दिन शिव मंत्रों का जाप करना चाहिए. व्रत भी रख सकते हैं. गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा लाभकारी मानी गई है. गुरु को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप करें- ॐ बृं बृहस्पते नम:
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Grahan 2022 Date Calendar : अगला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण कब लगेगा, जानें डेट, टाइम और जरूरी बातें